ETV Bharat / city

NOIDA: घूमने गए 2 बच्चों की मिली लाश, पिता भी गायब - होशियारपुर में सेक्टर-49 गुमशुदगी की रिपोर्ट

दिल्ली से सटे नोएडा में दिनोंदिन अपराध बढ़ते जा रहा है. यहां आए दिन चोरी, मर्डर आदि की खबर सामने आती रहती हैं. ताजा मामले में दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी गई. दोनों बच्चों की पहचान कर ली गई है. जहां पर बच्चों के शव मिले हैं, वह घटनास्थल सेक्टर-34 स्थित बिलाबोंग स्कूल के सामने पड़ता है.

two children murdered in noida sector-34
मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 6:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : सेक्टर-34 में दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. नोएडा में डबल मर्डर की इस वारदात से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने दोनों बच्चों की शिनाख्त कर ली है. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.

सेक्टर-34 के बिलाबाेंग स्कूल के सामने अरावली ग्रीन एरिया में बुधवार को दो बच्चों के शव मिले. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया. पुलिस के अनुसार, बच्चे परिवार के साथ सेक्टर-49 में रहते हैं. वह मंगलवार को पिता महेश उर्फ राजू के साथ घर से निकले थे. मृतक बच्चों की पहचान सात वर्षीय मोनू और तीन वर्षीय टिंका के रूप में दादा ने की.

दो अज्ञात बच्चों की हुई पहचान

ये भी पढ़ें : नोएडा: AC में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 2 बच्चियों की मौत

आशंका जताई जा रही है कि बच्चों की हत्या पिता द्वारा की गई है. पिता नौकरी छूटने के बाद से डिप्रेशन में चल रहे थे. अभी तक बच्चों के पिता के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बच्चों के गायब होने के संबंध में मंगलवार को परिजनों ने सेक्टर-49 थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

two children murdered in noida sector-34
अरावली ग्रीन एरिया में मिला दो बच्चों का शव

ये भी पढ़ें : मयूर विहार में हॉर्न बजाने को लेकर मारा चाकू और छावला में शादी से मना करने पर मां-बेटी पर हमला

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया दोनों बच्चों की हत्या परिवार के करीबी द्वारा किये जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से छानबीन कर रही है. इसके लिये तीन से चार टीम लगाई गईं है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा : सेक्टर-34 में दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. नोएडा में डबल मर्डर की इस वारदात से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने दोनों बच्चों की शिनाख्त कर ली है. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.

सेक्टर-34 के बिलाबाेंग स्कूल के सामने अरावली ग्रीन एरिया में बुधवार को दो बच्चों के शव मिले. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया. पुलिस के अनुसार, बच्चे परिवार के साथ सेक्टर-49 में रहते हैं. वह मंगलवार को पिता महेश उर्फ राजू के साथ घर से निकले थे. मृतक बच्चों की पहचान सात वर्षीय मोनू और तीन वर्षीय टिंका के रूप में दादा ने की.

दो अज्ञात बच्चों की हुई पहचान

ये भी पढ़ें : नोएडा: AC में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 2 बच्चियों की मौत

आशंका जताई जा रही है कि बच्चों की हत्या पिता द्वारा की गई है. पिता नौकरी छूटने के बाद से डिप्रेशन में चल रहे थे. अभी तक बच्चों के पिता के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बच्चों के गायब होने के संबंध में मंगलवार को परिजनों ने सेक्टर-49 थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

two children murdered in noida sector-34
अरावली ग्रीन एरिया में मिला दो बच्चों का शव

ये भी पढ़ें : मयूर विहार में हॉर्न बजाने को लेकर मारा चाकू और छावला में शादी से मना करने पर मां-बेटी पर हमला

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया दोनों बच्चों की हत्या परिवार के करीबी द्वारा किये जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से छानबीन कर रही है. इसके लिये तीन से चार टीम लगाई गईं है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.