ETV Bharat / city

Noida Twin Tower demolition: पिलर काे छोड़ दीवारों को तोड़ने का काम शुरू - नाेएडा ट्विन टावर

नाेएडा में ट्विन टावर काे गिराने का काम शुरू कर (Noida Twin Tower demolition process begins) दिया गया है. मंगलवार को ट्विन टावर में करीब ढाई सौ मजदूरों द्वारा हथौड़े और पॉकलेन मशीन से टावर की दीवारों को गिराया जा रहा था.

नाेएडा में ट्विन टावर
नाेएडा में ट्विन टावर
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 6:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: देश की सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद नाेएडा के ट्विन टावर काे गिराने का काम शुरू कर (Noida Twin Tower demolition process begins) दिया गया है. मंगलवार को ट्विन टावर में करीब ढाई सौ मजदूरों द्वारा हथौड़े और पॉकलेन मशीन से टावर की दीवारों को गिराया जा रहा था. पहले दीवार को गिराया जाएगा उसके बाद पिलर काे गिराया जाएगा.

ट्विन टावर परिसर में आसपास की सोसाइटी से आने वाले पानी को बंद करने के लिए सुपरटेक के कर्मचारी आए और उसे बंद किया गया. वही नोएडा प्राधिकरण के साथ ही जिन विभागों द्वारा ट्विन टावर को गिराने की एनओसी दी गई थी, वह भी समय समय पर आकर सर्वे करने कर रहे हैं. इस बहुमंजिला इमारत को गिराते हुए देखने के लिए काफी लोग आ रहे हैं. इसलिए टावर के पास सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

ट्विन टावर काे ढहाने के लिए काम करता मजदूर.
ट्विन टावर काे ढहाने के लिए काम करते मजदूर.
ट्विन टावर काे देखने के लिए जुटी भीड़.
ट्विन टावर काे देखने के लिए जुटी भीड़.
इसे भी पढ़ेंः नाेएडा में ट्विन टावर काे ढहाने का काम शुरू, जानिये क्या तैयारी कर रखी है इंजीनियराें ने
नाेएडा में ट्विन टावर काे गिराने का काम शुरू.


नोएडा के सेक्टर 93a स्थित ट्विन टावर को गिराने के लिए सुपरटेक ने मुंबई की कंपनी एडिफिस द्वारा 17.55 करोड़ में सौदा किया गया है. ट्विन टावर (Noida Twin Tower demolition process begins) को तोड़ने पर करीब 13.35 करोड़ रुपए का मलवा निकलेगा, जिसे कंपनी बिल्डर से खरीद लेगी. इसके बाद बिल्डर सुपरटेक को कंपनी को 4.20 करोड़ रुपए का भुगतान करना होगा. टावर को तोड़ने वाली कंपनी ने 180 दिन का समय मांगा है और 90 दिन में ध्वस्तीकरण का सामान पहुंचाने और 90 दिन में मलवा हटाने की बात कही गई है.

नई दिल्ली/नोएडा: देश की सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद नाेएडा के ट्विन टावर काे गिराने का काम शुरू कर (Noida Twin Tower demolition process begins) दिया गया है. मंगलवार को ट्विन टावर में करीब ढाई सौ मजदूरों द्वारा हथौड़े और पॉकलेन मशीन से टावर की दीवारों को गिराया जा रहा था. पहले दीवार को गिराया जाएगा उसके बाद पिलर काे गिराया जाएगा.

ट्विन टावर परिसर में आसपास की सोसाइटी से आने वाले पानी को बंद करने के लिए सुपरटेक के कर्मचारी आए और उसे बंद किया गया. वही नोएडा प्राधिकरण के साथ ही जिन विभागों द्वारा ट्विन टावर को गिराने की एनओसी दी गई थी, वह भी समय समय पर आकर सर्वे करने कर रहे हैं. इस बहुमंजिला इमारत को गिराते हुए देखने के लिए काफी लोग आ रहे हैं. इसलिए टावर के पास सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

ट्विन टावर काे ढहाने के लिए काम करता मजदूर.
ट्विन टावर काे ढहाने के लिए काम करते मजदूर.
ट्विन टावर काे देखने के लिए जुटी भीड़.
ट्विन टावर काे देखने के लिए जुटी भीड़.
इसे भी पढ़ेंः नाेएडा में ट्विन टावर काे ढहाने का काम शुरू, जानिये क्या तैयारी कर रखी है इंजीनियराें ने
नाेएडा में ट्विन टावर काे गिराने का काम शुरू.


नोएडा के सेक्टर 93a स्थित ट्विन टावर को गिराने के लिए सुपरटेक ने मुंबई की कंपनी एडिफिस द्वारा 17.55 करोड़ में सौदा किया गया है. ट्विन टावर (Noida Twin Tower demolition process begins) को तोड़ने पर करीब 13.35 करोड़ रुपए का मलवा निकलेगा, जिसे कंपनी बिल्डर से खरीद लेगी. इसके बाद बिल्डर सुपरटेक को कंपनी को 4.20 करोड़ रुपए का भुगतान करना होगा. टावर को तोड़ने वाली कंपनी ने 180 दिन का समय मांगा है और 90 दिन में ध्वस्तीकरण का सामान पहुंचाने और 90 दिन में मलवा हटाने की बात कही गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.