नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने कोरोना मरीजों को तुरंत सहायता देने के लिए ऑटो को एम्बुलेंस और ऑक्सीजन वाहन के रूप में तैयार किया है. पुलिस ने ऑटो चालकों को फोर्टिस अस्पताल से समन्वय स्थापित कर सहायता पहुंचाने के लिए ट्रेनिंग देकर उन्हें रवाना किया है.
ये भी पढ़ें- नोएडा: कोरोना के 457 नए मामले आए सामने, 856 हुए डिस्चार्ज
सड़कों पर आए ऑटो एम्बुलेंस
ट्रैफिक पुलिस ने कोविड 19 को देखते हुए इमरजेंसी में लोगों को तुरंत राहत देने के लिए 20 ऑटो के एक समूह को एम्बुलेंस और ऑक्सीजन वाहन के रूप में प्रयोग करने के लिए तैयार किया.
इन सभी ऑटो स्वामी तथा चालकों का फोर्टिस अस्पताल से समन्वय स्थापित कर पीड़ित मरीज को सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सहायता पहुंचाने के लिए प्रशिक्षित कराया गया. ऑटो में एम्बुलेंस संबंधित आवश्यक उपकरण लगाकर पांच ऑटो एम्बुलेंस को तत्काल रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें- नोएडा: कोरोना से संंबंधित मदद के लिए पुलिस ने लॉन्च की वेबसाइट
ऑटो एम्बुलेंस के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
ऑटो एम्बुलेंस के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक गणेश शाह का कहना है कि ऑटो एम्बुलेंस को बुक करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी कर दिया गया है. इस अवसर पर एआरटीओ, फोर्टिस अस्पताल की चिकित्सीय प्रशिक्षित चिकित्सा टीम के सदस्य, यातायात निरीक्षक एवं उप निरीक्षक आदि उपस्थित रहे.