नई दिल्ली/नोएडा: चेकिंग के दौरान नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने सलारपुर के पास एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया बदमाश 5 सितंबर को हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था. वही इसका साथी पकड़ा गया था. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा, 315 बोर और कारतूस बरामद किया है. आरोपी द्वारा 28 जुलाई को डेढ़ लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. वहीं मुठभेड़ के दौरान यह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, इससे पहले पुलिस की मुठभेड़ हो गई और यह फरार हो गया था.
थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा धारा 307 पुलिस मुठभेड/414 में फरार वांछित अभियुक्त मनोज को आश्रम रोड तिराहे सलारपुर से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त ने बताया कि 28 जुलाई को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक शक्स से डेढ़ लाख रूपये की लूट की थी. 5 सितंबर को वे अपने साथियो के साथ लूट की फिराक में था पर पुलिस ने उन्हें घेर लिया था. आरोपी उस दौरान फायरिंग करते हुए पुलिस के हाथ से निकलकर फरार हो गया.
फरार बदमाश की गिरफ्तारी के संबंध में थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का है और इसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.