ETV Bharat / city

नोएडा सेक्टर 21 हादसा : फरार ठेकेदार गिरफ्तार - एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी

नोएडा में बाउंड्री वाल गिरने से 4 मजदूरों की मौत के मामले में दूसरे आरोपी ठेकेदार सुंदर यादव को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी (Additional DCP Noida Ashutosh Dwivedi) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ठेकेदार को हिरासत में लेकर कई घंटे तक पूछताछ की गई, जिसमें कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.

नोएडा सेक्टर 21 हादसा
नोएडा सेक्टर 21 हादसा
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-21 में मंगलवार को बाउंड्री वाल गिरने से 4 मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दूसरे फरार ठेकेदार, सुंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया. एक ठेकेदार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले में दो ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. फरार ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कुल 6 टीमें बनाई थीं. पुलिस फरार ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही थी. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कई घंटे तक पूछताछ की, जिसमें कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.

पुलिस ने एक ठेकेदार को घटना के दौरान ही गिरफ्तार किया था. जबकि, दूसरा आरोपी ठेकेदार सुंदर यादव लगातार फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी. पुलिस के अनुसार उससे पूछताछ में कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी जांच के दौरान गिरफ्तारी हो सकती है.

बता दें, इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम सहित करीब आधा दर्जन लोगों को पुलिस कई बार हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. जिनसे पुलिस को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं.

फरार ठेकेदार की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी (Additional DCP Noida Ashutosh Dwivedi) ने बताया कि पिछले 4 दिन से आरोपी सुंदर यादव फरार था. इसकी लगातार पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही थी. जगह-जगह दबिश देने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से ठेकेदार की तलाश की जा रही थी.

ठेकेदार के पकड़े जाने के बाद उससे की गई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है. कई अन्य लोगों का नाम भी प्रकाश में आया है, जिसके संबंध में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. इस घटना में दो ठेकेदारों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-21 में मंगलवार को बाउंड्री वाल गिरने से 4 मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दूसरे फरार ठेकेदार, सुंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया. एक ठेकेदार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. मामले में दो ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. फरार ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कुल 6 टीमें बनाई थीं. पुलिस फरार ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही थी. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कई घंटे तक पूछताछ की, जिसमें कई अहम सुराग हाथ लगे हैं.

पुलिस ने एक ठेकेदार को घटना के दौरान ही गिरफ्तार किया था. जबकि, दूसरा आरोपी ठेकेदार सुंदर यादव लगातार फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी. पुलिस के अनुसार उससे पूछताछ में कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी जांच के दौरान गिरफ्तारी हो सकती है.

बता दें, इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम सहित करीब आधा दर्जन लोगों को पुलिस कई बार हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. जिनसे पुलिस को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं.

फरार ठेकेदार की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी (Additional DCP Noida Ashutosh Dwivedi) ने बताया कि पिछले 4 दिन से आरोपी सुंदर यादव फरार था. इसकी लगातार पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही थी. जगह-जगह दबिश देने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से ठेकेदार की तलाश की जा रही थी.

ठेकेदार के पकड़े जाने के बाद उससे की गई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है. कई अन्य लोगों का नाम भी प्रकाश में आया है, जिसके संबंध में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. इस घटना में दो ठेकेदारों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.