नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के दौरान भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं अवैध रूप से मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले भी अपने सप्लाई में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर-20 से सामने आया है. जहां थाना पुलिस ने दो ऐसे गांजा तस्करों को पकड़ा है, जो बाइक पर गांजा रखकर सप्लाई करने जा रहे थे. पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ा और उन्हें न्यायालय भेज दिया है.
पुलिस ने बाइक को रोका
नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस क्षेत्र में लोगों को लॉकडाउन का पाठ पढ़ा रही थी कि इसी बीच एक बाइक पर 2 लोग सवार थे, जिनके पास एक थैला था. लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के द्वारा यह आदेश दिया गया है कि दो पहिया वाहन पर सिर्फ 1 व्यक्ति ही सवार होगा पुलिस ने जब 2 लोगों को देखा तो उन्हें रोका और उनकी तलाशी ली.
एनडीपीएस के तहत कार्रवाई
चेकिंग के दौरान पुलिस को उनके पास से 2 किलो 500 ग्राम गांजा मिला है. वहीं पुलिस ने जब गाड़ी की जांच की तो गाड़ी भी फर्जी पाई गई. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) के तहत कार्रवाई की है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान यासीन उर्फ काली और सचिन के रूप में हुई है. यासीन जहां सेक्टर-27 का रहने वाला है. वहीं सचिन सेक्टर-31 का रहने वाला है.
आपराधिक इतिहास की जानकारी
पकड़े गए दोनों गांजा तस्करों के संबंध में थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है कि इनके द्वारा कब से इस धंधे को किया जा रहा है. वहीं इससे पूर्व यह किन कारणों से थानों से जेल गए हैं, इसकी भी जानकारी की जा रही है.