नई दिल्ली/नोएडा: आज सुबह नोएडा के सेक्टर-132 जेबीएम पब्लिक स्कूल में भीषण आग लग गई. आग स्कूल की लाइब्रेरी में लगी है. आग लगने से आसपास के इलाके में ऑफर तफरी का माहौल मच गया. मौके पर पहुंच लगभग आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. हादसे में कोई जान हानि नहीं हुई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
स्कूल में लगी आग
घटना एक्सप्रेस- वे इलाके की है. नोएडा के सेक्टर 132 में स्थित जेबीएम ग्लोबल स्कूल में भीषण आग लग गई. मौके पर 6 फायर टेंडर की गाड़ियां पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद स्कूल की लाइब्रेरी में लगी आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है. आग की चपेट में आने से जहां लाखों रुपये का सामान जल कर खाक हो गया. वहीं स्कूल बंद होने से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग को बुझाने में फायर बिग्रेड को काफी समय लग गया. लॉकडाउन के कारण जेबीएम स्कूल के बंद होने से बड़ा हादसा होने से टल गया.
आग के कारणों की होगी जांच
जेबीएम ग्लोबल पब्लिक स्कूल में लगी आग के संबंध में फायर अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. लेकिन फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य होंगे वो सामने आ जाएंगे.