नई दिल्ली/ नोएडा : साल 1990 में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर पद पर भर्ती हुए राकेश कुमार सिंह तरक्की करते हुए डिप्टी एसपी के पद पर जा पहुंचे. वो एक साल पहले नोएडा के सेक्टर-20 में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात हुए थे.
राकेश कुमार सिंह की तारीफ पुलिस विभाग के साथ ही आम जनता भी करती है. अपने एक साल के अनुभव के बारे में उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि नोएडा में एक साल का अनुभव बेहतरीन रहा.
नोएडा का अनुभव यादगार रहेगी :आरके सिंह
राकेश कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि नोएडा का एक साल का अनुभव जीवन का यादगार अनुभव रहा है. इसे अपने जीवन में हमेशा याद रखूंगा. आम लोगों के साथ ही सेक्टर- 20 पुलिस थाना और उच्च अधिकारियों का बेहतरीन सहयोग रहा. जिसके कारण कहीं पर भी काम के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.
ये भी पढ़ें : नोएडाः गाड़ियों में सवारी बैठाकर लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
डिप्टी एसपी बनना गर्व की बात
ईटीवी भारत से राकेश कुमार सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी या खाने-पीने का संकट न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया. कोतवाली के एक साल के चार्ज के दौरान हमेशा बेहतर प्रदर्शन करना और आम लोगों की मदद करने की तमन्ना दिल में रही. उसको पूरा करने की हरसंभव कोशिश की. उन्होंने कहा कि मैं गर्व महसूस करता हूं कि वैश्विक महामारी के दौरान से लेकर अब तक मेरे कार्य को अधिकारियों ने सराहा है. डिप्टी एसपी बनना मेरे लिए एक गर्व की बात है.
ये भी पढ़ें : यूपी के मुख्य सचिव का नोएडा दौरा, समीक्षा बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा
थाने पर कराए गए कार्य
राकेश कुमार सिंह ने थाने का चार्ज 13 मार्च 2020 को लिया था. चार्ज लेते ही सबसे पहले उन्होंने थाने का सुंदरीकरण का कार्य कराया. साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए थाने में बेहतरीन मेस बनवाया. वही थाने पर सब इंस्पेक्टरों के बैठने लिए एक अलग कमरा भी बनवाया. इसके अलावा थाने पर लंबित विवेचनओं को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए.