ETV Bharat / city

नोएडा: त्योहारों के चलते रोडवेज विभाग ने बढ़ाई बसों की संख्या - Gautam Buddha Nagar District

नोएडा रोडवेज ने त्योहारों को देखते हुए डिपो पर खड़ी बसों की संख्या बढ़ाई है. नोएडा रोडवेज विभाग के एआरएम आरके त्रिपाठी ने बताया कि सैनिटाइजेशन के बाद ही बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा.

noida Roadways department
नोएडा रोडवेज विभाग
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 3:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने डिपो पर खड़ी सभी बसों को चलाने का फैसला लिया है. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद सड़कों पर बहुत कम बसें चल रहीं थी, लेकिन अब त्योहारों के चलते महीनों से डिपो पर खड़ी बसों को रिपेयर और सैनिटाइज करके उन्हें दोबारा चलाने का फैसला लिया गया है.

नोएडा रोडवेज विभाग


गौतम बुद्ध नगर जिले में रोडवेज के पास 377 बस

गौतम बुद्ध नगर जिले में रोडवेज विभाग के पास 377 बसे हैं. जिसमें से 215 बसे नोएडा डिपो के पास हैं और 162 ग्रेटर नोएडा डिपो के पास हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा से बसों का संचालन मेरठ और आगरा के साथ ही उत्तराखंड में भी किया जाता है. हालांकि पहले के मुताबिक इन रास्तों पर बस कम संचालित की जा रही थी, लेकिन अब इन बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है.



रोडवेज विभाग के एआरएम का कहना

नोएडा रोडवेज विभाग के एआरएम आरके त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो को मिलाकर 377 बसे हैं. इसके अतिरिक्त त्योहारों को देखते हुए अन्य बसों को भी संचालित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि सभी बसों को सैनिटाइज करके सड़कों पर उतारा जाएगा. साथ ही एलईडी टीवी के माध्यम से लोगों को कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूक करने का काम भी किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि बसों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडा: त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने डिपो पर खड़ी सभी बसों को चलाने का फैसला लिया है. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद सड़कों पर बहुत कम बसें चल रहीं थी, लेकिन अब त्योहारों के चलते महीनों से डिपो पर खड़ी बसों को रिपेयर और सैनिटाइज करके उन्हें दोबारा चलाने का फैसला लिया गया है.

नोएडा रोडवेज विभाग


गौतम बुद्ध नगर जिले में रोडवेज के पास 377 बस

गौतम बुद्ध नगर जिले में रोडवेज विभाग के पास 377 बसे हैं. जिसमें से 215 बसे नोएडा डिपो के पास हैं और 162 ग्रेटर नोएडा डिपो के पास हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा से बसों का संचालन मेरठ और आगरा के साथ ही उत्तराखंड में भी किया जाता है. हालांकि पहले के मुताबिक इन रास्तों पर बस कम संचालित की जा रही थी, लेकिन अब इन बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है.



रोडवेज विभाग के एआरएम का कहना

नोएडा रोडवेज विभाग के एआरएम आरके त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो को मिलाकर 377 बसे हैं. इसके अतिरिक्त त्योहारों को देखते हुए अन्य बसों को भी संचालित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि सभी बसों को सैनिटाइज करके सड़कों पर उतारा जाएगा. साथ ही एलईडी टीवी के माध्यम से लोगों को कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूक करने का काम भी किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि बसों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.