नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आगामी नए साल को देखते हुए पुलिस जिले में पूरी तरह से सतर्कता बरतने में लगी हुई है. वहीं पुरे जिले में धारा 144 पहले से ही लागू है. नए वर्ष पर किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए नोएडा पुलिस लोगों के साथ बैठक करने में लगी हुई है. कुछ दिनों पहले जहां पुलिस ने पीस पार्टी के साथ शांति व्यवस्था को लेकर बैठक की. वहीं रविवार को रेस्टोरेंट और बार संचालकों के साथ भी बैठक कर किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए हिदायत और निर्देश दिए गए.
नए साल को लेकर बैठक-क्या-क्या हुई बातें
नए वर्ष का जश्न मनाने के समय किसी के द्वारा इसी तरह की कोई अप्रिय घटना न की जा सके और जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर अपने आप को रख रही है. रविवार को पुलिस की बैठक में ये सभी बातें सामने आई-
- जिन स्थानों में बार या रेस्टोरेंट चल रहे हैं उनके संचालक और मैनेजरों के साथ पुलिस ने बैठक की और उन्हें कई निर्देश दिए.
- खासतौर से उन्हें जो शराब के नशे में होने के बाद अपने घर जाने की स्थिति में ना हो उनको लेकर बार रेस्टोरेंट में किसी के द्वारा शांति व्यवस्था भंग किए जाने की स्थिति पैदा करें तो उसकी तत्काल पुलिस को सूचना दें.
पुलिस ने क्या दिए निर्देश
रेस्टोरेंट और बार संचालकों को पुलिस ने चार निर्देश विशेष तौर से दिए-
- पहला निर्देश दिया है कि निर्धारित समय के अनुसार ही रेस्टोरेंट और बार खोले जाएंगे.
- दूसरा निर्देश अपने-अपने रेस्टोरेंट और बार में पर्याप्त सिक्योरिटी गार्ड पुरुष और महिला की व्यवस्था करेंगे.
- तीसरा निर्देश अगर कोई व्यक्ति या महिला अत्यधिक नशे में है तो उसको शांति से रेस्टोरेंट में ही बढ़ाया जाए सामान्य होने पर उसको उसके परिजनों साथियों के आने पर उनके सुपुर्द किया जाएगा.
- चौथा निर्देश दिया है कि शांति व्यवस्था भंग होने पर चौकी प्रभारी या थाना प्रभारी या फिर पुलिस कंट्रोल रूम को तत्काल सूचना देनी होगी.