नई दिल्ली/नोएडा: डीआरडीओ वैज्ञानिक का अपहरण कर हनीट्रैप में फंसाने की साजिश को नोएडा पुलिस ने नाकाम करते हुए एक लड़की सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर-49 में एक महिला द्वारा शिकायत की गई थी उसके मोबाइल पर फोन आ रहा है कि उसके पति का अपहरण कर लिया गया है और फिरौती ना दिए जाने पर उसकी हत्या कर दी जाएगी.
पुलिस इस मामले में तत्परता दिखाते हुए पाया कि पीड़ित डीआरडीओ दिल्ली में वैज्ञानिक है. इसमें पुलिस ने कई टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश की और लोकेशन का पता लगा पीड़ित की होंडा सिटी कार और सेक्टर-41 स्थित एक होटल से अपहृत डीआरडीओ वैज्ञानिक को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में जहां महिला सहित तीनों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो आरोपी भागने में सफल रहे हैं. इनकी पुलिस तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार डीआरडीओ वैज्ञानिक दिल्ली में पोस्टेड हैं. इन्होंने मसाज के लिए इंटरनेट के माध्यम से मसाज पार्लर से संपर्क किया. वैज्ञानिक को नोएडा के सेक्टर-35 आने के लिए कहा गया. डीआरडीओ वैज्ञानिक अपनी होंडा सिटी कार से पहुंचे. वहां वैज्ञानिक को मसाज के नाम पर बुलाने वाले लोगों ने अपनी कार में बैठा लिया. डीआरडीओ वैज्ञानिक ने अपनी होंडा सिटी कार को वहीं पर छोड़ दी .
इसके बाद वैज्ञानिक को आरोपी नोएडा के सेक्टर-41 स्थित ओयो होटल में ले गए जहां उनका अपहरण कर लिया गया. हनी ट्रैप के माध्यम से आरोपियों द्वारा अपहृत वैज्ञानिक की पत्नी को फोन करके 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई. साथ ही यह भी धमकी दी गई कि अगर इस संबंध में कोई सूचना पुलिस को दी गई तो वैज्ञानिक की हत्या कर दी जाएगी. पीड़ित की पत्नी द्वारा पैसे की व्यवस्था ना होने पर मामले की जानकारी थाना सेक्टर-49 पुलिस को दी गई.
पुलिस हरकत में आई और तीन टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. इसमें सर्विलांस के माध्यम से पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने का काम किया और मौके पर जाकर दीपक, सुनीता गुर्जर और राकेश उर्फ रिंकू फौजी को गिरफ्तार किया. वैज्ञानिक और कार को सकुशल बरामद कर लिया. मौके से अनिल कुमार शर्मा और आदित्य कुमार फरार हो गए है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि हनी ट्रैप में आरोपियों का साथ देने वाली महिला सुनीता कुछ राजनीतिक पार्टियों से जुड़ी हुई है और बिग बॉस सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर की चचेरी भाभी भी लगती है.
क्या कह रहे हैं एडिशनल डीसीपी
हनी ट्रैप के मामले में अपहृत डीआरडीओ वैज्ञानिक और गिरफ्तार आरोपियों के बारे में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मौके से जहां अपहृत को छुड़ा लिया गया है तो वहीं घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार तो उपयोग में लाई गई मोबाइल और होंडा सिटी कार बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि अपहरण करने वाले आरोपियों द्वारा दो अलग-अलग नंबर से फोन किए गए थे.
साथ ही पकड़े गए आरोपियों के पास से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज, वीडियो क्लिप और सुराग मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ धारा 364ए के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा इस तरह की अब तक तीन से चार घटनाओं को अंजाम दिया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. इसके साथ ही घटना के सफल अनावरण अपहृत की सकुशल बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी को देखते हुए अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा गौतम बुद्ध नगर पुलिस टीम को 5 लाख रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.