नई दिल्ली/ नोएडा: गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में एक बार फिर पुलिस की छवि को धूमिल करने का मामला सामने आया है. जिसमें नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र स्थित एक पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत लेने का काम किया गया. जिसका वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने संज्ञान में लिया और कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया तथा एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. वीडियो में पुलिसकर्मी, युवक से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए नजर आ रहे हैं. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने गांजा तस्करी के आरोप में युवक को उठाया था, फिर रिश्वत लेकर उसे छोड़ दिया.
वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार की शाम को वायरल हो गया था. सस्पेंड किये गए चार पुलिसकर्मियों में सेक्टर 57 पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने बिशनपुरा से नवरंग नाम के युवक को गांजा तस्करी के आरोप में 14 सितंबर को उठाया था. नवरंग का आरोप है कि चौकी के एक पुलिसकर्मी ने देर शाम को 20 हजार रुपया रिश्वत लेने के बाद उसे छोड़ दिया. इस दौरान पीड़ित के एक साथी ने वीडियो बना लिया था जो बाद में वायरल हो गया. वही इस संबंध में पैसा देने वाले पीड़ित द्वारा अधिकारियों को लिखित शिकायत भी की गई थी.
ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस को दी कार लूट की झूठी सूचना, कार बरामद
पुलिसकर्मियों के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने और अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि चौकी सेक्टर-57 पर रिश्वत लेते हुए आरक्षी की वायरल वीडियो के संबंध में चौकी इंचार्ज लोकेश शर्मा , मुख्य आरक्षी राजकुमार त्यागी, आरक्षी अंकित कुमार बालियान और आरक्षी सोनु को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. वहीं वीडियो में दिख रहे आरक्षी सोनू के विरूद्ध थाना सेक्टर-58 पर एफआईआर पंजीकृत की जा रही है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि सभी के प्रति उचित विभागीय जांच की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप