नई दिल्ली/नोएडाः कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए नोएडा पुलिस लगातार प्रयासरत है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा 200 चेकिंग प्वाइंट पर नियमों का पालन कराया जा रहा है. जो लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करता है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
3 लाख की वसूली
पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर शमन शुल्क भी वसूला जा रहा है. 24 घंटे में जिले की पुलिस ने तीन लाख रुपये से अधिक शमन शुल्क वसूले और करीब पांच हजार वाहनों को चेक किया. यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कोरोना वायरस पर अंकुश नहीं लग जाता है.
वहीं अधिकारियों का कहना है कि जिसके द्वारा भी नियम का उल्लंघन किया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह आर्थिक हो या कानूनी. किसी भी प्रकार से नियम का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.