नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा पुलिस ने कोरोना महामारी के दौर में एक बार फिर सख्ती बरतनी शुरून कर दी है. ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू है. नाइट कर्फ्यू के साथ ही एनसीआर के कई इलाकों में ऑड-ईवन तर्ज पर दुकानें खोली जा रही हैं. बाजारों में बेवजह भीड़ न लगाने की सख्त हिदायत दी जा रही है. मास्क न लगाने वालों से भी पुलिस सख्ती से निपट रही है. इसको लेकर नोएडा पुलिस जगह-जगह पिकेट लगाकर सड़क पर आने-जाने वालों की जांच कर रही है.
नोएडा पुलिस शाम होते ही मार्केट प्लेस खाली कराने में जुट जाती है. इसके अलावा पुलिस सड़कों पर जगह-जगह पिकेट लगाकर बिना मास्क निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती नजर आ रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस भारी-भरकम जुर्माना भी वसूल रही है.
नोएडा में नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक सड़कों पर निकलने की सख्त मनाही है. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रखने का निर्देश भी दिया गया है. नोएडा में 1 महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. नाइट कर्फ्यू के दौरान गौतमबुद्ध नगर के तमाम बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बीते 3 दिनों में 481 लोगों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने 48 हजार रुपए से अधिक का शमन शुल्क वसूला है.
इसे भी पढ़ें : नोएडा में नाइट कर्फ्यू के पहले दिन निरीक्षण के लिए चिल्ला बॉर्डर पहुंचे ज्वॉइंट CP
नोएडा के ज्वॉइंट सीपी लव कुमार ने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति द्वारा नियम का उल्लंघन किया जाएगा, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और महामारी की रोकथाम के लिए नाइट कर्फ्यू और धारा 144 लगाई गई है. पुलिस ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है. इसके साथ ही पुलिस ने किसी भी तरह की लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की है.
- ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप