नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस की दबंगई की एक वीडियो सामने आई है, जहां एक तरफ जिले में कमिश्नरी सिस्टम लागू हो गया है और नोएडा के कमिश्नर पुलिसकर्मियों को आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए कहते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी लगातार ऐसे मामले सामने आते जा रहे हैं, जहां पर पुलिसकर्मी आम लोगों के साथ दबंगई दिखा रहे हैं.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है नोएडा के थाना फेज 3 इलाके में जहां पर दो सब इंस्पेक्टर एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं. मारपीट में युवक इस कदर घायल हो गया कि उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
सब इंस्पेक्टरों ने की युवक के साथ मारपीट
दरअसल वाजिदपुर गांव के रहने वाले सुला यादव ने बताया कि वह और उनका बेटा अनिल यादव घर के बाहर बैठे हुए थे. घर के पास ही एक प्रोग्राम चल रहा था, जहां पर दो दरोगा शराब के नशे में आए और उनके बेटे अनिल के साथ मारपीट करने लगे. जिसके बाद घायल अनिल को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मामले की जांच
डीसीपी सेंट्रल जोन ने मामले की जांच एसीपी प्रथम सेंट्रल जोन को सौंपी है. युवक के साथ की गई मारपीट के संबंध में पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले की जांच की बात कर रहे हैं.