नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना महामारी के इस दौर में जहां देश दुनिया त्राहि-त्राहि कर रही है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस महामारी की आड़ में अपने गोरखधंधे को चलाने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 में आया, जहा एक कंपनी के विधिक सलाहकार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 7 में छापा मारकर नकली एंटीबॉडी चेक रैपिड किट भारी मात्रा में बरामद की है.
पुलिस ने नकली 27 बंडल रैपिड किट बरामद की है, जिसे बाजार में बेचने का काम किया जा रहा था. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वही कंपनी संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
397000 नकली एंटीबॉडी रैपिड किट बरामद
नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर थाना क्षेत्र के सेक्टर 7 के डी 22 स्थित न्यू लाइफ कंपनी के विधिक सलाहकार विपिन दुबे द्वारा सूचना दी गई कि एम/एस पाउचिंग द्वारा एंटीबॉडी चेक रैपिड किट के नकली पाउच का निर्माण उनकी कंपनी की नकल करके किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारकर 27 बंडल एंटीबॉडी चेक रैपिड किट बरामद किया. जिसमें तीन लाख 97 हजार नकली पाउच बरामद हुए हैं. वहीं इस मामले में पुलिस ने संचालक दिल्ली के न्यू अशोक नगर निवासी राजेश प्रसाद को गिरफ्तार किया है.
एडिशनल डीसीपी का कहना
नकली एंटीबॉडी चेक रैपिड किट की बरामदगी के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए माल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 63/65 कॉपीराइट अधिनियम (संशोधित) 1997 के तहत कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी कंपनी द्वारा ट्रेडमार्क का गलत तरीके से प्रयोग करके यह कार्य किया जा रहा था. इस मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की गई है.