नई दिल्ली/नोएडा: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर गौतमबुद्ध नगर जिले में एसीपी के नेतृत्व में मार्च निकाला गया. पुलिस ने लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया.
गौतमबुद्ध नगर जनपद के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का कहना है कि मतदान में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अगर किसी के द्वारा की गई तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें: नोएडा में बोलीं स्मृति ईरानी, वोट के लिए बंगाल के लोगों को यूपी बुला रहे हैं अखिलेश
वहीं, सुरक्षा व्यवस्था पूरे जनपद में चाक-चौबंद की गई है. जगह-जगह पर सिविल पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाए गए हैं, ताकि हर परिस्थिति से आसानी से निपटा जा सके.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप