नई दिल्ली/नोएडा: बकरीद के त्योहार की पूर्व संध्या पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी के नेतृत्व में सिविल पुलिस के साथ ही पीएसी के जवानों ने फूट पेट्रोलिंग की. साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों को चिह्नित कर ड्रोन कैमरे की निगरानी में रखा गया है. इसके साथ ही मुख्य बाजारों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में भी विशेष निगरानी और रखी गई है.
बकरीद की पूर्व संध्या पर नोएडा के सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद के साथ ही नोएडा की सभी मस्जिदों के आसपास के क्षेत्र को चिह्नित करके डीजीपी के नेतृत्व में सिविल पुलिस के साथ ही पीएसी के जवानों के साथ पैदल मार्च किया. अधिकारियों ने इस दौरान महत्वपूर्ण, संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे की मदद से पूरे क्षेत्र की निगरानी की. इसके साथ ही सभी धर्म गुरुओं और संभ्रांत व्यक्तियों से भी पुलिस ने संवाद किया. पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील की. पुलिस किसी भी स्थिति और परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है.
वहीं इस मामले में डीसीपी नोएडा राजेश एस ने बताया कि संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों के साथ ही असामाजिक तत्वों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी. सुबह करीब 5 बजे से पुलिस सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात कर दी हई है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरी कमिश्नरी को 6 ज़ोन में बांटा गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति या संगठन द्वारा शांति व्यवस्था और सौहर्द बिगाड़ने की कोशिश की गई तो पुलिस सख्ती से पेश आयेगी और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप