नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जहां तमाम तरह के प्रयोग शासन-प्रशासन के जरिए नियम कानून बनाकर किए जा रहे हैं. वहीं कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन जमीनी स्तर पर कराने में पुलिस विभाग का विशेष योगदान सामने आ रहा है. वीकेंड कर्फ्यू से लेकर नाइट कर्फ्यू का भी पालन कराने में पूरी तरीके से लगा हुआ है.
इसके साथ ही पुलिस विभाग ने उन्हें भी गाइडलाइन का पाठ पढ़ाया, जिन लोगों ने होटलों का संचालन किया है. उन होटलों पर विशेष निगरानी पुलिस विभाग के जरिए रखी जा रही है, जिनके जरिए गाइडलाइन का पालन न करने के साथ ही वहां आने वाले आगंतुकों के संबंध में जानकारी सही तरीके से नहीं रखी जा रही है. उन्हें निर्देश देने के साथ ही नियमों का पालन करने का भी आदेश दिया जा रहा है. साथ ही पकड़े जाने पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.
पुलिस पढ़ाने में लगी कोविड की गाइडलाइन
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाने और पुलिस चौकी स्तर पर पुलिस कर्मियों ने अपने अपने क्षेत्र में संचालित हो रहे होटलों और गेस्ट हाउसों में जाकर लोगों को कोरोना महामारी के संबंध में जारी गाइडलाइन की विशेष जानकारी और जागरूक करने का काम किया जा रहा है. साथ ही होटल संचालक से लेकर वहां काम करने वाले कर्मचारियों को भी यह निर्देश दिए जा रहे हैं कि होटल के अंदर आने वाले हर ग्राहक की आईडी प्रूफ जरूर ली जाए.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली हाईकोर्ट : ऑक्सीजन टैंकर रोकने वाले का नाम बताइए, हम उसे लटका देंगे
इसके साथ ही उसके आने और जाने का भी पूरी तरीके से रजिस्टर में समय अंकित होना चाहिए. किसी भी प्रकार की त्रुटि या आपत्तिजनक स्थिति अगर किसी भी होटल में पाई गई, तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी. इसके साथ ही तमाम निर्देश और भी पुलिस विभाग ने होटलों में जा कर दिए, ताकि इस महामारी पर हर तरीके से अंकुश लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें:-कोरोना संक्रमित हुए AAP विधायक दिलीप पांडेय
अधिकारियों ने ये कहा...
इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि अक्सर संज्ञान में आता है कि होटल और गेस्ट हाउस अनैतिक कार्यों के लिए प्रयोग किए जाते हैं. साथ ही वहां आने वाले ग्राहकों का पर्याप्त डिटेल रजिस्टर में अंकित नहीं मिलता है और ग्राहक होटल में बैठकर अपराधिक या अन्य किसी षड्यंत्र का काम कर जाता है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 21 की मौत, 200 जिंदगी दांव पर
जिसके बाद उसे जब तलाश किया जाता है, तो उसके संबंध में कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पाती है. इस तरह की कई घटनाएं सामने आई है. वहीं महामारी के संबंध में अत्यधिक लोग होटलों में आकर ना रुके और कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन किया जा सके. इस उद्देश्य से जांच करने का काम किया जा रहा है.