नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 51 में एक घर के अंदर ऑनलाइन चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racket) का पुलिस (Noida Police)ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापा मारकर संचालक, संचालिकाओं, ग्राहक और पीड़ित लड़कियों को बरामद किया है. मौके से इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल, रजिस्टर सहित तमाम आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं.
आपत्तिजनक सामान भी बरामद
नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सेक्टर 51 स्थिति 52 नंबर मकान में देह व्यापार का कारोबार (Sex Racket) चल रहा है. जिस पर थाना पुलिस ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ जाकर छापेमारी की तो , मौके से 6 संचालक, दो संचालिकाओं , 10 ग्राहक और 10 पीड़ितों को बरामद किया. मौके से जिन मोबाइलों के जरिए बुकिंग की जाती थी उसे भी बरामद किया गया है. साथ ही हिसाब-किताब रजिस्टर और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके से 12 महिलाओं और 16 पुरुषों को पकड़ा है.
इस संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से कस्टमर को महिलाओं की तस्वीरें भेजने का काम किया जाता है और फिर डील होने पर उन्हें गेस्ट हाउस या होटल में बुलाया जाता है. ग्राहकों से 5000 से लेकर 20,000 रुपये तक लिया जाता था.
ये भी पढ़ें-Noida: देह व्यापार के आरोप में तीन लड़कियां हिरासत में, संचालिका फरार
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी की जा रही है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: साली का अपहरण कर किया था रेप, आरोपी जीजा 2 साल बाद गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: 5 महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा बलात्कार का आरोपी