नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा पुलिस ने ज्वेलरी की दुकानों से चोरी करने वाले ईरानी गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गैंग ने बीते 14 जून को अट्टा मार्केट के एक ज्वेलरी शॉप से 20 लाख के आभूषण चोरी किए थे. गैंग के दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. गिरफ्तार चोर से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 160 ग्राम गोल्ड बरामद हुआ है, कुल 600 ग्राम गोल्ड की चोरी हुई थी. इसमें से 160 ग्राम गोल्ड को पिघलाकर बिस्किट बना दिया गया था.
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बीते 14 जून को हुई चोरी के बाद पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को सूचना मिला था कि ये गैंग दोबारा नोएडा सेक्टर-27 इंदिरा मार्केट में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर गैंग के सदस्य नजफ अली उर्फ ईरानी को गिरफ्तार कर लिया. काले ईरानी का बेटा, गैंग के सदस्य सदस्य हैदर अली और एक अन्य साथी सरताज मौके से फरार हो गए, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी चोरी के लिए ऐसा इलाका ढूंढते हैं, जहां भीड़ भाड़ ज्यादा हो और चोरी के बाद आराम से भीड़ में घुसकर खुद को बचाया जा सके. यही कारण था कि उन्होंने तीन दिन रेकी करने के बाद सेक्टर-27 अट्टा मार्केट में स्थित ज्वेलरी शॉप में बीते 14 जून को दुकान मालिक का ध्यान भ्रमित कर टप्पे बाजी करते हुए इन्होंने 20 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी करने के बाद यह गैंग चोरी किए गए सोने को पिघलाकर बिस्किट का रूप दे देते थे, ताकि पकड़े जाने पर आभूषण की पहचान ना हो सके. पूछताछ में काले ने बताया है कि बाकी का सोना उसके पुत्र हैदर अली और उसके साथी सरताज के पास है.
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में कई बातें सामने आई है, जिससे पता चलता है कि भोपाल बेस्ड ये ईरानी गैंग देशभर में इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. गिरफ्तार काले के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में टप्पेबाजी और चोरी के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ से लेकर साउथ इंडिया तक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. फिलहाल इस गैंग के दो सदस्य अभी फरार है, उसकी तलाश में कई टीमें लगी हुई है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस गैंग को पकड़ने वाली टीम को डिसीपी नोएडा ने 10 हजार रुपये का इनाम दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप