नई दिल्ली/नोएडा: थाना फेज-टू पुलिस ने शुक्रवार को वेस्टलैंड कंपनी के मालिक और गैंग लीडर की अपराध से अर्जित संपत्ति को कुर्क की. संपत्ति कुर्क किए जाने में करीब 86 लाख रुपये कीमत की पांच कारों को पुलिस कुर्क कर थाने लाई है. इस गैंग ने देश के विभिन्न राज्यों में करोड़ों रुपये की ठगी लोगों के साथ की है.
गौतमबुद्धनगर के विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त के आदेश पर थाना फेस 2 पुलिस ने कार्रवाई की है. वेस्टलैंड कंपनी के मालिक और गैंग लीडर अंकुर उर्फ सोनू वर्मा उर्फ छोटू उर्फ अजय शर्मा उर्फ अनवीर उर्फ जेंट्स ब्लू उर्फ अंकुश गांधी पुत्र ओमप्रकाश निवासी फ्लैट नंबर -1507 गौर कॉस्केट राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद के खिलाफ कुर्की की शुक्रवार को कार्रवाई की गई है.
आरोपी ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर वेस्टलैंड कंपनी के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की. फ्रेंचाइजी के नाम पर देश के विभिन्न राज्यों के लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की गई है. गैंग लीडर व उसके सदस्यों के विरुद्ध थाना फेस 3 नोएडा पर लोगों की शिकायत पर पुलिस द्वारा 8 मुकदमे दर्ज किए हैं. जिसमें गैंग लीडर व उसके सदस्यों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया है. आरोपी ने संगठित गिरोह बनाकर यह काम किया था. इस गैंग के विरुद्ध थाना फेस 3 पर धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट भी पंजीकृत हुआ है.
ये भी पढ़ें-अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला : कारोबारी अनूप गुप्ता को बड़ी राहत, सशर्त जमानत मिली
इस संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल का कहना है कि विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश पर अभियुक्त गैंग लीडर की 5 कीमती कार, जिनकी बाजार कीमत लगभग 86 लाख रुपये को धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है. इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. कुर्क की गई संपत्ति में मारुति स्विफ्ट डिजायर, मर्सिडीज,महिंद्रा टीयूवी, हुंडई क्रेटा, होंडा एकॉर्ड गाड़ियां हैं.
ये भी पढ़ें-नोएडाः किराये पर वाहन लगाने के नाम पर ठगी, कंपनी की महिला एमडी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए खुद को किया था घायल