नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में स्थित बीटा-2 थाने की पुलिस ने शुक्रवार को लूट के आरोपी और गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश को परी चौक के पास स्थित एनआरआई कट से गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
कई आरोपों में वांछित
एसपी ग्रामीण विनीत जायसवाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मेरठ निवासी सुनील पुत्र जगवीर सिंह शातिर अपराधी है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र स्थित एक घर में घुसकर घरवालों को बंधक बनाकर नगदी, जेवरात और एक लाइसेंसी रिवाल्वर की डकैती कर डाली.
उस घटना की रिपोर्ट मेरठ के गंगानगर थाने में दर्ज है. सुनील अपने साथियों के साथ मिलकर रामपुर जिले के थाना गंज क्षेत्र में फर्जी आईडी तैयार कर वहां के लोगों से बेईमानी से लगभग10 लाख रुपये की गेहूं की खरीददारी की. इस बाबत गंज थाने में एफआईआर दर्ज है.
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई
एसपी ग्रामीण ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश अपने साथियों के साथ साल-2017 में हुए विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए अवैध हथियार बेचने जा रहा था.
उस समय बीटा-2 थाने की पुलिस से इसकी मुठभेड़ हुई थी. उसमें इसका एक साथी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सुनील पुलिस पार्टी पर फायर करता हुआ भाग निकला था.
उन्होंने बताया कि अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर गौतमबुद्धनगर और आस-पास के जनपदों में गैंग बनाकर धोखाधड़ी, लूट और डकैती जैसे गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है. इस संबंध में अभियुक्त और उसके साथियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.