नई दिल्ली/नोएडा : राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने बुधवार को वाहन चोर गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 60 के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की कार को बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान आरिफ हुसैन उर्फ राहुल के रुप में हुई है. वह मोहम्मद अली जैदी गिरोह के सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है. आरोपी के ऊपर करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है.
आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कार को दिल्ली से मुरादाबाद जा रहा था. बरामद कार थाना गोविंदपुरी दिल्ली से 4 जुलाई को चोरी की गई थी. इस संबंध में थाना गोविंदपुरी में मुकदमा दर्ज है.
ये भी पढ़ें : फर्जी एग्रीमेंट बनाकर गाड़ी बेचने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी नोएडा, रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह कार बंटी, अली, सतीश,आसिफ और साहिब अहमद हम पांचों ने मिलकर दिल्ली से चुराई थी. बुधवार को इस कार को मैं दिल्ली से लेकर मुरादाबाद जा रहा था. इसको अपने साथी विनय ठाकुर उर्फ सलीम खान को मुझे बेचना था. अली व उसके साथी बंटी द्वारा लगभग 100 कार दिल्ली-एनसीआर से चोरी कर विनय ठाकुर उर्फ सलीम खान को बेची गई है. अली, बंटी व उसके साथियों से ऑन डिमांड लग्जरी कारों को चोरी कराया जाता था.
ये भी पढ़ें : नोएडा: इंटरनेशनल कॉल को लोकल कॉल में कन्वर्ट करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इस गैंग द्वारा सबसे ज्यादा वारदातें नोएडा ,दिल्ली ,एनसीआर क्षेत्र में की गई है. गौरतलब है कि इससे पहले थाना बीटा-2 पुलिस ने फर्जी एग्रीमेन्ट के जरिए गाड़ियों को किराए पर लेकर अन्य शहरों व राज्यों में बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी के कब्जे से 12 अलग-अलग कम्पनियों की गाड़ियां बरामद हुई थी.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की फर्जी एग्रीमेंट के आधार पर धोखाधड़ी करके गाड़ियों को किराए पर लेकर अन्य शहरों और राज्यों में लोगों को बेचते थे.