नई दिल्ली/नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा के फेस 3 थाना पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक चला रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दरअसल फेस 3 थाना पुलिस एफयनजी रोड के पास वाहनों की चेकिंग करने में लगी हुई थी. इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोका. इसी बीच पूछताछ की गई, तो उनके द्वारा गाड़ी के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई.
वहीं पुलिस ने तलाशी ली, तो उनके के पास से तमंचा और चाकू बरामद हुआ. पुलिस ने जब गाड़ी के संबंध में जांच की, तो गाड़ी पर लिखा हुआ नंबर फर्जी पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. आरोपियों का नाम मंगल उर्फ बड्डे और संदीप उर्फ नन्नू बताया गया है.
बदमाश कई बार जा चुके हैं जेल
इस संबंध में थाना फेस 3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर है. इनके द्वारा हजारों वारदातों को अंजाम दिया गया है. आरोपी कई बार जेल भी जा चुके हैं.