नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : नोएडा पुलिस ने फर्जी तरीके से लोन लेकर कार खरीदने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से पांच गाड़ियां भी बरामद हुई हैं. फर्जीवाड़े में शामिल तीन अन्य आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी फर्जी लोन से खरीदी गई गाड़ियों को महंगे दामों में बेचते थे.
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस द्वारा फर्जी लोन व फर्जी कागजात के आधार पर कार खरीदने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से दो कार बरामद हुई हैं. दादरी थाना पुलिस ने शुक्रवार को रूपवास बाईपास के पास अभियुक्त अमित गोस्वामी और गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरे को लगी गोली, साथी फरार
ये भी पढ़ें- 22 सितंबर को सीएम योगी का नोएडा दौरा, अलर्ट पर पुलिस प्रशासन
मामसे में एडिशनल DCP विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्त द्वारा खरीदे गए वाहनो के फर्जी कागजात व हैसियत से ज्यादा पे-स्लिप तैयार कराकर, फर्जी लोन के जरिए कार खरीदते थे. आरोपी RTO के दलाल कौशल, प्रमोद व कपिल की मदद लेते थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.