नई दिल्ली/नोएडा: वाहन और मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सेक्टर 12 स्थित मेट्रो चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद किया है.
पकड़े गए आरोपियों में वीरू उर्फ तारा शातिर किस्म का चोर है और मास्टरमाइंड भी है. यह 2007 से जेल जा रहा है. एनसीआर के कई थानों में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है. वहीं दूसरे साथी शिवम उर्फ गोलू के ऊपर भी पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: धर्म परिवर्तन और एससी-एसटी एक्ट में एक गिरफ्तार
एसीपी टू नोएडा का क्या है कहना
इस संबंध में एसीपी द्वितीय नोएडा रजनीश वर्मा का कहना है कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. इनके पास से बरामद मोबाइल और मोटरसाइकिल दोनों ही चोरी के हैं.
ये भी पढ़ें : नोएडाः अवैध गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
मास्टरमाइंड और चोरी में पारंगत वीरू उर्फ तारा के ऊपर एनसीआर क्षेत्र में करीब 15 मुकदमे दर्ज है. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है. इनके पास से 2 मोटर साइकिल और 5 मोबाइल फोन के बरामद हुए हैं. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेजा दिया गया है.