नई दिल्ली/नोएडा: गैंग चलाने वाले लुटेरों को नोएडा पुलिस ने सेक्टर 6 के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में मास्टरमाइंड मोनू शर्मा है, जिसके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. यह कई बार जेल जा चुका है. पुलिस ने इनके पास से नकदी के साथ ही लूट के 29 मोबाइल, मोटरसाइकिल, स्कूटी, तमंचा, कारतूस और चाकू भी बरामद किया है. इनके द्वारा अब तक नोएडा एनसीआर में दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया गया है. पकड़े गए दो लुटेरों के 2 साथी भी पकड़े गए हैं, जो दिल्ली के गफ्फार मार्केट में मोबाइल को बेचने का काम करते हैं.
लूट के मोबाइल के साथ लुटेरे गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने सेक्टर 6 के पास से चेकिंग के दौरान मोबाइल लूट और स्नैचिंग करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मास्टरमाइंड भी शामिल है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में न्यू अशोक नगर निवासी मास्टरमाइंड मोनू शर्मा, राहुल माथुर, शाहनवाज और आमिर शामिल है. पुलिस ने इनके पास से लूट और स्नैचिंग के 29 मोबाइल, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, टीवीएस स्कूटी, तमंचा, कारतूस, चाकू और 10 हजार रुपये नकद बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी मोनू शर्मा जो गैंग का मास्टरमाइंड है, उसके ऊपर दिल्ली में करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं और यह पूर्व में जेल जा चुका है.
डीसीपी जोन प्रथम का कहना
शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी के संबंध में डीसीपी जोन प्रथम राजेश यश ने बताया कि पूछताछ में मोनू शर्मा और राहुल माथुर ने बताया कि हम अलग-अलग जगहों से मोबाइल फोन छीनकर शाहनवाज और आमिर को देते हैं, जिनकी गफ्फार मार्केट दिल्ली में मोबाइल की दुकान है, जिसको तीन-चार हजार रुपये में बेच दिया करते थे. डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जल्द ही गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी.