नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा पुलिस ने असलहे के दम पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को गिफ्तार किया है. नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, अवैध हथियार, दो मोटरसाइकिल और पांच हजार रुपये नकद बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सौरभ तेवतिया, सुहेल, लव चौधरी और सोनू के रूप में हुई है. सभी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश चंदर ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के बदमाश है. इन लोगों ने 13 मार्च को एच ब्लाक में एक फैक्ट्री कर्मचारी को तमंचा दिखाकर मोबाइल फोन लूट लिया था. इससे पहले 31 जनवरी को बहलोलपुर में एक दुकानदार से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए थे. इन बदमाशों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार दो बदमाश, एक अस्पताल में भर्ती
पकड़े गए आरोपियों ने नोएडा थाना क्षेत्र में दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. साथ ही पूछताछ में सामने आया कि एनसीआर क्षेत्र में इन लोगों ने करीब दर्जन भर से अधिक लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप