ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस ने चार गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद - ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस

नोएडा पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. इसी कड़ी में नोएडा पुलिस ने चार गंजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से दो किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है. Noida police arrested four ganja smugglers

noida news
नोएडा में गांजा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 7:00 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में गांजा, अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किया गया है. ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस व ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

ईकोटेक थाना पुलिस ने एसके वाटर प्लांट के पास से बुलंदशहर निवासी ओमप्रकाश व प्रतापगढ़ निवासी अजय कुमार को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने ओमप्रकाश के पास से 350 ग्राम गांजे के साथ 2970 रुपये नकद बरामद किया. अजय कुमार के पास से 750 ग्राम अवैध गांजे के साथ 4810 रुपये नकद बरामद किए. इसके अलावा बादलपुर थाना पुलिस ने मारीपत स्टेशन चौराहा के पास से दो और गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सचिन कुमार और दनकौर थाने के खेरली स्टेशन के विनय के रूप में की गई है. दोनों के पास से दो किलो 300 ग्राम गांजा, 2 अवैध तमंचे ओर तीन कारतूस बरामद किए गए हैं. फिलाहल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

जारचा थाना क्षेत्र के चौना गांव में चोरी

नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के चौना गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर से लाखों रुपये की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
चौना गांव के रहने वाले शिवराम ने बताया कि रात करीब 11 बजे वह सभी लोग सोए थे. लेकिन जब उन्होंने सुबह उठकर देखा तो घर का सारा सामान फैला हुआ था और लॉकर के ताले भी टूटे पड़े थे. जब जांच की तो पता चला कि घर से नकदी और सोना गायब था.

भारी मात्रा में गांजा बरामद
भारी मात्रा में गांजा बरामद
शिवराम ने बताया कि उसके घर से करीब 25 तोले ज्वेलरी और करीब 50 हजार की नकदी चोर, चोरी करके ले गए. रात में वह सभी लोग सोए हुए थे. इसी दौरान चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. जारचा थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है. चोरी की सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. उनके द्वारा जांच की गई है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. जल्दी घटना का अनावरण कर दिया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/ नोएडा : नोएडा पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में गांजा, अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किया गया है. ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस व ईकोटेक 3 थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

ईकोटेक थाना पुलिस ने एसके वाटर प्लांट के पास से बुलंदशहर निवासी ओमप्रकाश व प्रतापगढ़ निवासी अजय कुमार को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने ओमप्रकाश के पास से 350 ग्राम गांजे के साथ 2970 रुपये नकद बरामद किया. अजय कुमार के पास से 750 ग्राम अवैध गांजे के साथ 4810 रुपये नकद बरामद किए. इसके अलावा बादलपुर थाना पुलिस ने मारीपत स्टेशन चौराहा के पास से दो और गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सचिन कुमार और दनकौर थाने के खेरली स्टेशन के विनय के रूप में की गई है. दोनों के पास से दो किलो 300 ग्राम गांजा, 2 अवैध तमंचे ओर तीन कारतूस बरामद किए गए हैं. फिलाहल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

जारचा थाना क्षेत्र के चौना गांव में चोरी

नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के चौना गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर से लाखों रुपये की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
चौना गांव के रहने वाले शिवराम ने बताया कि रात करीब 11 बजे वह सभी लोग सोए थे. लेकिन जब उन्होंने सुबह उठकर देखा तो घर का सारा सामान फैला हुआ था और लॉकर के ताले भी टूटे पड़े थे. जब जांच की तो पता चला कि घर से नकदी और सोना गायब था.

भारी मात्रा में गांजा बरामद
भारी मात्रा में गांजा बरामद
शिवराम ने बताया कि उसके घर से करीब 25 तोले ज्वेलरी और करीब 50 हजार की नकदी चोर, चोरी करके ले गए. रात में वह सभी लोग सोए हुए थे. इसी दौरान चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. जारचा थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है. चोरी की सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. उनके द्वारा जांच की गई है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. जल्दी घटना का अनावरण कर दिया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.