नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने क्षेत्र के सेक्टर 15 के पास से चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये चारों ठग भोले-भाले लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन पैसे लेकर ठगी करते थे. इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल और नगदी बरामद की है.
पुलिस ने बताया कि इन आरोपी करीब 2 से ढाई हजार लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं. आरोपियों ने इन लोगों से करीब 30 लाख रुपए ठगे हैं.
ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरफ्तार
चारों ठग लोगों को कॉल करके नौकरी दिलाने का लालच देकर एंट्री फीस के नाम पर बैंक खाते या दूसरे ऑनलाइन के माध्यम से पैसे लेते थे. पकड़े गए ठगों में विवेक जैन, आयुष, आकाश तिवारी और अविनाश पांडे हैं. इन आरोपियों में विवेक जैन मास्टरमाइंड है.
पुलिस ने चारों ठगों के पास से ठगी में प्रयोग किए जाने वाले दो लैपटॉप, 10 मोबाइल और 28 हजार रुपये बरामद किए हैं.
ठगी का तरीका
चारों ठग ब्रांडेड ऑनलाइन पोर्टलों से लोगों के बायोडाटा से उनका नंबर निकाल लेते थे. फिर उन्हें कॉल करके बड़ी-बड़ी कंपनियों में ऊंची सैलरी दिलाने के नाम पर फोन कर उनसे एंट्री फीस के तौर पर दो हजार रुपये ले लेते थे. उस के बाद उन नंबरों को ब्लॉक कर देते थे.
पुलिस जांच में जुटी
पकड़े गए ठगों के बारे में पुलिस ने बताया कि अब तक इनके द्वारा करीब दो से ढाई हजार लोगों के साथ ठगी की गई है. जिन से इन लोगों ने करीब 30 लाख रुपये ठगे हैं. इन आरोपियों ने और कितने लोगों के साथ ठगी की है, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही इन लोगों ने नोएडा के अलावा और कहां-कहां ऑफिस बनाकर ठगी की है, इसकी भी जांच की जा रही है.