नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में दिनदहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच शातिर चोरों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोर गैंग को थाना क्षेत्र सेक्टर 62 के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 100 से अधिक मोबाइल, स्पोर्ट्स बाइक, तमंचा, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है. पूछताछ में जानकारी मिली की इन लोगों ने NCR में अब तक सैकड़ों वारदतों को अंजाम दे चुके हैं.
वहीं इन लुटेरों की पहचान सागर, आदित्य, अय्यूब उर्फ अयान, आकाश पाल और पुनीत के रूप में हुई है. जिसमें आकाश और दुष्यंत उर्फ सागर गैंग का मास्टरमाइंड है. ये आरोपी स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देते थे. साथ ही अपने पास तमंचा और कारतूस भी लेकर चलते थे, ताकि विरोध करने पर डराया धमकाया जा सके. आरोपी गाड़ी रोकर मारपीट कर स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते थे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये लोग मुख्यरूप से महिलाओं को टारगेट करते थे. अगर पीड़ित अकेले बाइक से जा रहा होता था तो उसकी गाड़ी को अपने रेसर बाइक से हिट करके गिरा देते थे और मोबाइल छीन कर फरार हो जाते थे.
ये भी पढ़ें: साउथ दिल्ली पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो बदमाशाें को दबाेचा
वहीं इस संबंध में डीसीपी नोएडा राजेश यश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि पकड़े गए आरोपी गाड़ी बदल-बदल कर वारदातों को अंजाम देते थे. इनके पास से 105 लूट के मोबाइल, स्पोर्ट्स केटीएम बाइक, एक अपाचे बाइक, पांच तमंचे, 21 कारतूस बरामद हुए हैं. डीसीपी नोएडा ने बताया कि पूछताछ में ही लोगों ने बताया कि गैंग को चलाने वाले आकाश को अयान, पुनीत के साथ मिलकर स्पोर्ट्स बाइक चोरी करके उपलब्ध कराता है. तब आकाश, सागर यह निर्धारित करते थे कि किस क्षेत्र में किस गैंग को जाना है. आकाश साहिबाबाद में एक संस्कृत आयुर्वेदा कॉल सेंटर में काम करता है, इसलिए यह सागर के साथ मिलकर मुख्य रूप से इंडस्ट्रियल एरिया को अपने अपराध करने के लिए ज्यादा सुलभ मांगते थे. जब कंपनी से लोग निकलकर अपने घर जाते हैं को उस समय मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देना आसान रहता था. लुटेरों ने यह भी बताया कि घटना सुबह 9 से 10 बजे तक और शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच की जाती है. इनके द्वारा ऑनडिमांड मोबाइल लूट की घटना को भी अंजाम देने का काम किया जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप