नई दिल्ली /ग्रेटर नोएडा: यूपी की नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने फर्जी आईएफएस महिला को गिरफ्तार किया है. ये महिला खुद को आईएफएस अफसर बताकर पुलिस अधिकारियों पर दवाब बना रही थी.
नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी 2 से एक महिला जोया खान जो अपने आप को आईएफएस बताती थी तथा उसके पति हर्ष प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. महिला खुद को आईआरएस और संयुक्त राष्ट्र का अधिकारी बताकर कई जनपदों से पुलिस सुरक्षा ले चुकी थी. मेरठ पुलिस ने जोया खान को पीएसओ (प्राइवेट सिक्योरिटी ऑफिसर) दरोगा मोहम्मद आसिफ दिया हुआ था.
नोएडा के महिला थाने में पुलिस हिरासत में ये महिला जोया खान है. पुलिस के अनुसार जोया खुद को आईएफएस बताकर करीब तीन साल से मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद सहित कई जिलों के पुलिस अधिकारियों को धोखा देकर वीआईपी सुविधा ले रही थी. बताया जा रहा कि महिला के विदेश में भी कनेक्शन है, इसकी पोल खुलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. महिला ने कानपुर में एक ज्वाइंट कमिश्नर के बेटे से शादी की है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. महिला मेरठ के एक डॉक्टर की बेटी है और उसके मेरठ, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जगह फ्लैट हैं.
पहले खबर थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ यात्रा के दौरान इस फर्जी अफसर ने दो पुलिस एस्कॉर्ट ले ली थी लेकिन पुलिस ने आज साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं है. कैंट स्थित तिवारी कंपाउंड में डॉ. अयूब खान (एमबीबीएस) का परिवार रहता है. डॉ. अयूब की बेटी जोया खान खुद को आईएफएस बताकर एक्सयूवी गाड़ी में नीली बत्ती लगाकर चलती थी.
पुलिस ने महिला के पास से यूनाइटेड नेशन का आईकार्ड और दो गाड़ियां बरामद की हैं. दोनों गाड़ियों पर नीली बत्ती और यूनाइटेड नेशन का लोगो भी लगा हुआ है.
लैपटॉप में छिपे है कई राज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जोया के लैपटॉप में कई ऐसी जानकारी मिली हैं, जिससे सुरक्षा संबंधित कई राज खुले हैं।. जोया का मकसद क्या था, इसको जानने के लिए सुरक्षा एजेंसियां भी जोया से पूछताछ करने में जुटी हैं. एनआईए ने नोएडा में जाकर जोया से पूछताछ की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जोया का कनेक्शन पाकिस्तान से तो नहीं है, इसकी सुरक्षा एजेंसियां जांच पड़ताल करने में जुटी हैं.
पकड़े गए आरोपियों के पास से यूनाइटेड नेशन्स आर्गनाइजेशन कौंसिल वाशिंगटन डीसी, यूनाइटेड स्टेट डिपार्टमेंट का डिप्लोमेटिक पहचान पत्र, डीएल यूनाइटेड नेशन, दो लैपटॉप, दो वॉकी-टॉकी सेट, 04 मोबाइल फोन, एक पिस्टलनुमा लाइटर, एक एक्सयूवी कार और एक मर्सिडीज कार बरामद हुई है. एक कार पर यूनाइटेड नेशन्स का लोगो लगा हुआ है.
वॉइस कन्वर्टर से करती थी पुरूष की आवाज में बात
एसएसपी ने ये भी बताया कि जोया खान ने यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी कौंसिल की फर्जी ईमेल आईडी से सुविधाएं लेने के लिए गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ और मुरादाबाद के अफसरों को मेल किए, उसने इस ईमेल एड्रेस को गो-डैडी डोमेन से रजिस्ट्रर्ड कराया था.उसका भुगतान जोया खान ने अपने एकाउन्ट से नेट बैंकिंग के जरिये किया था.उन्होंने बताया कि जोया के मोबाइल फोन के आउटलुक एप में विभिन्न अफसरों को किए गए मेल और मोबाइल नंबर का ब्योरा मिला है.आरोपी महिला फोन के वॉइस कन्वर्टर सॉफ्टवेयर से पुरुष की आवाज में पीए अनिल शर्मा बनकर उच्चाधिकारियों से एस्कार्ट आदि सुविधाओं की मांग करती थी.
एसएसपी ने बताया कि 23 मार्च 2019 को जोया खान ने उनसे एस्कार्ट की मांग की थी,जिस पर एसपी ट्रैफिक और प्रोटोकाल कार्यालय ने आरटी संदेश भी जारी किया था.बीते दिनों जोया खान ने बिसरख थाने में भी अपने को विदेश मंत्रालय की संयुक्त सचिव बताकर एक एनसीआर भी दर्ज कराई थी, जिसमें सोसायटी के कुछ लोगों पर इनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया था.