ETV Bharat / city

जोया खान: PM मोदी की सिक्योरिटी ऑफिसर बता ठग ली 4 जिलों की पुलिस, पाक-अफगान तक कनेक्शन - UP

नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी 2 से एक महिला जोया खान जो अपने आप को आईएफएस बताती थी तथा उसके पति हर्ष प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. महिला खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पेशल सुरक्षा में तैनात होकर प्रमुख सचिव के पद पर होना बताती थी.

फर्जी IFS जोया खान गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 3:41 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 6:46 PM IST

नई दिल्ली /ग्रेटर नोएडा: यूपी की नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने फर्जी आईएफएस महिला को गिरफ्तार किया है. ये महिला खुद को आईएफएस अफसर बताकर पुलिस अधिकारियों पर दवाब बना रही थी.


नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी 2 से एक महिला जोया खान जो अपने आप को आईएफएस बताती थी तथा उसके पति हर्ष प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. महिला खुद को आईआरएस और संयुक्त राष्ट्र का अधिकारी बताकर कई जनपदों से पुलिस सुरक्षा ले चुकी थी. मेरठ पुलिस ने जोया खान को पीएसओ (प्राइवेट सिक्योरिटी ऑफिसर) दरोगा मोहम्मद आसिफ दिया हुआ था.


नोएडा के महिला थाने में पुलिस हिरासत में ये महिला जोया खान है. पुलिस के अनुसार जोया खुद को आईएफएस बताकर करीब तीन साल से मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद सहित कई जिलों के पुलिस अधिकारियों को धोखा देकर वीआईपी सुविधा ले रही थी. बताया जा रहा कि महिला के विदेश में भी कनेक्शन है, इसकी पोल खुलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. महिला ने कानपुर में एक ज्वाइंट कमिश्नर के बेटे से शादी की है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. महिला मेरठ के एक डॉक्टर की बेटी है और उसके मेरठ, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जगह फ्लैट हैं.


पहले खबर थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ यात्रा के दौरान इस फर्जी अफसर ने दो पुलिस एस्कॉर्ट ले ली थी लेकिन पुलिस ने आज साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं है. कैंट स्थित तिवारी कंपाउंड में डॉ. अयूब खान (एमबीबीएस) का परिवार रहता है. डॉ. अयूब की बेटी जोया खान खुद को आईएफएस बताकर एक्सयूवी गाड़ी में नीली बत्ती लगाकर चलती थी.
पुलिस ने महिला के पास से यूनाइटेड नेशन का आईकार्ड और दो गाड़ियां बरामद की हैं. दोनों गाड़ियों पर नीली बत्ती और यूनाइटेड नेशन का लोगो भी लगा हुआ है.

फर्जी IFS जोया खान गिरफ्तार

लैपटॉप में छिपे है कई राज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जोया के लैपटॉप में कई ऐसी जानकारी मिली हैं, जिससे सुरक्षा संबंधित कई राज खुले हैं।. जोया का मकसद क्या था, इसको जानने के लिए सुरक्षा एजेंसियां भी जोया से पूछताछ करने में जुटी हैं. एनआईए ने नोएडा में जाकर जोया से पूछताछ की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जोया का कनेक्शन पाकिस्तान से तो नहीं है, इसकी सुरक्षा एजेंसियां जांच पड़ताल करने में जुटी हैं.

पकड़े गए आरोपियों के पास से यूनाइटेड नेशन्स आर्गनाइजेशन कौंसिल वाशिंगटन डीसी, यूनाइटेड स्टेट डिपार्टमेंट का डिप्लोमेटिक पहचान पत्र, डीएल यूनाइटेड नेशन, दो लैपटॉप, दो वॉकी-टॉकी सेट, 04 मोबाइल फोन, एक पिस्टलनुमा लाइटर, एक एक्सयूवी कार और एक मर्सिडीज कार बरामद हुई है. एक कार पर यूनाइटेड नेशन्स का लोगो लगा हुआ है.

वॉइस कन्वर्टर से करती थी पुरूष की आवाज में बात

एसएसपी ने ये भी बताया कि जोया खान ने यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी कौंसिल की फर्जी ईमेल आईडी से सुविधाएं लेने के लिए गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ और मुरादाबाद के अफसरों को मेल किए, उसने इस ईमेल एड्रेस को गो-डैडी डोमेन से रजिस्ट्रर्ड कराया था.उसका भुगतान जोया खान ने अपने एकाउन्ट से नेट बैंकिंग के जरिये किया था.उन्होंने बताया कि जोया के मोबाइल फोन के आउटलुक एप में विभिन्न अफसरों को किए गए मेल और मोबाइल नंबर का ब्योरा मिला है.आरोपी महिला फोन के वॉइस कन्वर्टर सॉफ्टवेयर से पुरुष की आवाज में पीए अनिल शर्मा बनकर उच्चाधिकारियों से एस्कार्ट आदि सुविधाओं की मांग करती थी.

एसएसपी ने बताया कि 23 मार्च 2019 को जोया खान ने उनसे एस्कार्ट की मांग की थी,जिस पर एसपी ट्रैफिक और प्रोटोकाल कार्यालय ने आरटी संदेश भी जारी किया था.बीते दिनों जोया खान ने बिसरख थाने में भी अपने को विदेश मंत्रालय की संयुक्त सचिव बताकर एक एनसीआर भी दर्ज कराई थी, जिसमें सोसायटी के कुछ लोगों पर इनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया था.

नई दिल्ली /ग्रेटर नोएडा: यूपी की नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने फर्जी आईएफएस महिला को गिरफ्तार किया है. ये महिला खुद को आईएफएस अफसर बताकर पुलिस अधिकारियों पर दवाब बना रही थी.


नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी 2 से एक महिला जोया खान जो अपने आप को आईएफएस बताती थी तथा उसके पति हर्ष प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. महिला खुद को आईआरएस और संयुक्त राष्ट्र का अधिकारी बताकर कई जनपदों से पुलिस सुरक्षा ले चुकी थी. मेरठ पुलिस ने जोया खान को पीएसओ (प्राइवेट सिक्योरिटी ऑफिसर) दरोगा मोहम्मद आसिफ दिया हुआ था.


नोएडा के महिला थाने में पुलिस हिरासत में ये महिला जोया खान है. पुलिस के अनुसार जोया खुद को आईएफएस बताकर करीब तीन साल से मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, मुरादाबाद सहित कई जिलों के पुलिस अधिकारियों को धोखा देकर वीआईपी सुविधा ले रही थी. बताया जा रहा कि महिला के विदेश में भी कनेक्शन है, इसकी पोल खुलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. महिला ने कानपुर में एक ज्वाइंट कमिश्नर के बेटे से शादी की है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. महिला मेरठ के एक डॉक्टर की बेटी है और उसके मेरठ, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जगह फ्लैट हैं.


पहले खबर थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ यात्रा के दौरान इस फर्जी अफसर ने दो पुलिस एस्कॉर्ट ले ली थी लेकिन पुलिस ने आज साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं है. कैंट स्थित तिवारी कंपाउंड में डॉ. अयूब खान (एमबीबीएस) का परिवार रहता है. डॉ. अयूब की बेटी जोया खान खुद को आईएफएस बताकर एक्सयूवी गाड़ी में नीली बत्ती लगाकर चलती थी.
पुलिस ने महिला के पास से यूनाइटेड नेशन का आईकार्ड और दो गाड़ियां बरामद की हैं. दोनों गाड़ियों पर नीली बत्ती और यूनाइटेड नेशन का लोगो भी लगा हुआ है.

फर्जी IFS जोया खान गिरफ्तार

लैपटॉप में छिपे है कई राज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जोया के लैपटॉप में कई ऐसी जानकारी मिली हैं, जिससे सुरक्षा संबंधित कई राज खुले हैं।. जोया का मकसद क्या था, इसको जानने के लिए सुरक्षा एजेंसियां भी जोया से पूछताछ करने में जुटी हैं. एनआईए ने नोएडा में जाकर जोया से पूछताछ की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जोया का कनेक्शन पाकिस्तान से तो नहीं है, इसकी सुरक्षा एजेंसियां जांच पड़ताल करने में जुटी हैं.

पकड़े गए आरोपियों के पास से यूनाइटेड नेशन्स आर्गनाइजेशन कौंसिल वाशिंगटन डीसी, यूनाइटेड स्टेट डिपार्टमेंट का डिप्लोमेटिक पहचान पत्र, डीएल यूनाइटेड नेशन, दो लैपटॉप, दो वॉकी-टॉकी सेट, 04 मोबाइल फोन, एक पिस्टलनुमा लाइटर, एक एक्सयूवी कार और एक मर्सिडीज कार बरामद हुई है. एक कार पर यूनाइटेड नेशन्स का लोगो लगा हुआ है.

वॉइस कन्वर्टर से करती थी पुरूष की आवाज में बात

एसएसपी ने ये भी बताया कि जोया खान ने यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी कौंसिल की फर्जी ईमेल आईडी से सुविधाएं लेने के लिए गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ और मुरादाबाद के अफसरों को मेल किए, उसने इस ईमेल एड्रेस को गो-डैडी डोमेन से रजिस्ट्रर्ड कराया था.उसका भुगतान जोया खान ने अपने एकाउन्ट से नेट बैंकिंग के जरिये किया था.उन्होंने बताया कि जोया के मोबाइल फोन के आउटलुक एप में विभिन्न अफसरों को किए गए मेल और मोबाइल नंबर का ब्योरा मिला है.आरोपी महिला फोन के वॉइस कन्वर्टर सॉफ्टवेयर से पुरुष की आवाज में पीए अनिल शर्मा बनकर उच्चाधिकारियों से एस्कार्ट आदि सुविधाओं की मांग करती थी.

एसएसपी ने बताया कि 23 मार्च 2019 को जोया खान ने उनसे एस्कार्ट की मांग की थी,जिस पर एसपी ट्रैफिक और प्रोटोकाल कार्यालय ने आरटी संदेश भी जारी किया था.बीते दिनों जोया खान ने बिसरख थाने में भी अपने को विदेश मंत्रालय की संयुक्त सचिव बताकर एक एनसीआर भी दर्ज कराई थी, जिसमें सोसायटी के कुछ लोगों पर इनकी गाड़ी में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया था.

Northwest delhi..

Location... Jhangirpuri metro station..

feed.. ftp.. 4 Apr. Dp ASI Suicide at jahangir puri metro station..

Story -- दिल्ली पुलिस के एएसआई ने जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर दी जान । कई दिनों से डिप्रेशन से परेशान चल रहा था दिल्ली पुलिस का एएसआई । आज अचानक जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन पर भारी पुलिस बल मौजूद । मेट्रो पुलिस मामले की जांच में जुटी ।

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन पर उस वक्त अचानक से अफरा-तफरी मच गई दिल्ली पुलिस के एक एएसआई ने मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली । अजय नाम का दिल्ली पुलिस का एएसआई साधारण तरीके से मेट्रो में सफर करने के लिए प्लेटफार्म पर पहुंचा और जैसे ही प्लेटफार्म पर आयी तो अजन के ट्रैन के आगे कूदकर जान दे दी । बताया जा रहा है कि एएसआई अजय कुमार पिछले कई दिनों से डिप्रेशन का शिकार थे और शुरुआती जांच में उनके आत्महत्या करने की यही वजह बताएं जा रही है । जैसे कि एक साक्ष के मेट्रो के आगे कूदने की सूचना पुलिस को दी गयी तो  जहाँगीरपुरी मेट्रो स्टेशन पर का मबिंद्र पार्क थाना पुलिस और मेट्रो पुलिस के आने का सिलसिला शुरू हुआ । आनन फानन में घायल अजय कुमार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।मृतक की मौत की असल वजह परिवार के ब्यान और पोस्टमार्टम के बाद भी पता चल पाएगी । 

बाईट-- राहगीर महिला ।

दिल्ली में मेट्रो के आगे कूद कर जान देने का यह कोई पहला मामला नहीं है । इससे पहले  ही कई बार लोग मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या और आत्महत्या की कौशिश कर चुके है । अगर यह कहा जाए कि मेट्रो स्टेशन सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है तो गलत नहीं होगा । ऐसे में जरूरत है कि मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर सुरक्षा के  इंतज़ाम पुख्ता किये जायें । जिससे इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके । 


Amit Tyagi etv bharat delhi..

8588860035
Last Updated : Apr 4, 2019, 6:46 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.