नई दिल्ली/नोएडा : SBI में एटीएम से धोखाधड़ी के मामले में नोएडा सेक्टर-20 पुलिस ने सेक्टर-31 के पास से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 21000 रुपये नकद, एटीएम कार्ड, कार सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुबेर, राशिद और कलीम के रूप में हुई है. सभी आरोपी हिरियाणा के रहने वाले हैं.
डीसीपी नोएडा राजेश यश ने बताया कि इनके दो साथी एटीएम के अंदर जाते हैं अन्य दो साथी आने-जाने वाले लोगों पर तथा पुलिस पर निगरानी रखते हैं. यह लोग विभिन्न एटीएम से एक ट्रांजैक्शन करते हैं. जब एटीएम मशीन से पैसा बाहर निकलता है तो एक फाटक खुलता है, जिसको इनके द्वारा केस को निकाल लिया जाता है. फाटक को दूसरे हाथ से रोक दिया जाता है. जिससे मशीन में इर्रर दिखाता है.
ये भी पढ़ें : पीएम सुरक्षा मामले से जुड़े अधिवक्ता को धमकी, दर्ज हुई FIR
उसके बाद ये लोग बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सूचना दी जाती है कि एटीएम से पैसा निकाला गया, परंतु बैंक अकाउंट से पैसा कट गया है और एटीएम मशीन से हमें कोई पैसा नहीं मिला है. ऐसा करने के बाद बैंक वह पैसा सात से 10 दिनों के अंदर उसके खाते में वापस कर देता है. इस एसबीआई एटीएम शाखा से अभियुक्तों द्वारा छह लाख रुपये निकाले जा चुके हैं. इस संबंध में थाना सेक्टर-20 पर मुकदमा दर्ज है. तीनों ही आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.