नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर-57 से तीन दिन पहले हथियार के बल पर लूटी गई आई-20 कार को बरामद कर पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों में बीटेक का एक छात्र भी शामिल है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चोरी की दो बाइक, चाकू, एक पिस्टल नुमा लाइटर, एक छर्रे वाला एयरगन, पांच मोबाइल फोन व चार सिम कार्ड बरामद किये हैं.
नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस ने I-20 कार लूट के गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 5 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान कार्तिक पुरुषवाणी, विकास उर्फ मोनू, शिवम वाल्मीकि, युवराज विनायक तथा अभिषेक उर्फ काकू के रूप में हुई है. विकास जस्ट डायल में काम करता है. कार्तिक स्टूडेंट है और मोबाइल का लॉक तोडने में माहिर है. दोनों ने जस्ट डायल में कुछ पैसा लगाया था, इनका पैसा डूब गया, जिसमें करीब 8-9 लाख रुपये का नुकसान हो गया. इसके बाद पैसे की भरपाई के लिए दोनों ने युवराज के साथ मिलकर गैंग बनाया. इसमें शिवम वाल्मीकि और अभिषेक उर्फ काकू को भी शामिल किया गया. आरोपियों ने सेक्टर-62 स्थित एक कंपनी में कैब चलाने वाले निर्मल नामक व्यक्ति से तीन दिन पहले आई- 20 कार लूट ली थी.
डीसीपी, नोएडा राजेश यस ने बताया कि पांचों अभियुक्त सेक्टर-62 आये और एक आई-10 कार का पीछा किया, लेकिन वह निकल गई. इसके बाद आई-20 गाडी का पीछा करना शुरू किया. उन्होंने ड्राइवर से बोला कि आपका पीछे का बम्फर टूट गया है, जब वाहन चालक ने अपनी गाड़ी को थोडी दूर जाकर रोकी, तो युवराज ने नकली पिस्टल (एयरगन) व कार्तिक ने पिस्टलनुमा लाइटर लगाकर चालक को गाड़ी से नीचे उतार लिया और कार्तिक व शिवम कार को लूटकर फरार हो गये. घटना के बाद पुलिस टीम ने लगभग 250 सीसीटीवी फुटेज देखकर घटना स्थल से लेकर दिल्ली तक रूटचार्ट बनाया. इसके आधार पर बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- कार में लिफ्ट देकर पिता पुत्र के साथ बदमाशों ने की लूट