नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा (Noida) की सेक्टर 20 थाना पुलिस (Sector 20 Police Station) ने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को संदीप पेपर मिल चौराहा (Sandeep Paper Mill chauraha) सेक्टर 5 हरौला के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी किए गए मोबाइल फोन और बाइक बरामद की है.
ये भी पढे़ं- शाहदरा: यूपी से दिल्ली लाकर शराब बेचते थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी की बाइक के साथ बदमाश गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने थाना क्षेत्र के संदीप पेपर मिल सेक्टर 5 चौराहे के पास से चेकिंग के दौरान एक ऐसे युवक को पकड़ा, जिसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी युवक की जब तलाशी ली तो उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुए. जिस के संबंध में पुलिस ने पूछताछ की तो संज्ञान में आया कि दोनों ही फोन थाना क्षेत्र से चोरी किए गए थे. जिसके संबंध में थाने पर पूर्व में मुकदमा दर्ज हैं. पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया आरोपी ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कासना थाना क्षेत्र (Kasna Police Station Area) के गिरधरपुर निवासी राहुल पुत्र तेजपाल सिंह है.
ये भी पढे़ं- शाहदरा: पुलिस ने शातिर बदमाश को पकड़ा, बाइक और लूटा हुआ मोबाइल किया बरामद
रैकी करने के बाद देता था वारदात को अंजाम
इस मामले में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह (Additional DCP Ranvijay Singh) ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का है, जो घरों में रैकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देता है. उसके पास से बरामद मोबाइल के संबंध में थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज है. उसके पास से चोरी की हीरो होंडा बाइक भी बरामद की गई है.