नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से 57 लाख रुपये कैश व करीब 13.09 किलोग्राम सोना और चोरी के रुपयों से खरीदी गई एक स्कोर्पियो तथा जमीन के कागजात बरामद हुए हैं. कुल की गई बरामदगी की कीमत लगभग 8.25 करोड़ रुपये है.
8.25 करोड़ रुपये के सामान के साथ 6 गिरफ्तार
थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा सदरपुर सोमबाजार कट से 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 1-1 किलो का सोने का बिस्किट तथा कुछ पैसे बरामद किये गये. इन दोनों से पूछताछ करने पर पता चला कि इन दोनों ने अपने आठ अन्य साथियों के साथ मिलकर सिल्वर सिटी सोसायटी, डेल्टा-1, सूरजपुर के एक कमरे से अत्याधिक मात्रा में कैश और सोने के बिस्किट तथा आभूषण चोरी किये थे, जोआपस में बांट लिया था.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad: बेटे ने शूटर्स से कहा था- जब तक पिता की मौत न हो जाए, तब तक गोलियां मारो
13 किलो से ज्यादा सोना बरामद
इस मामले में डीसीपी नोएडा राजेश एस ने बताया कि इनसे मिली जानकारी पर इनके साथ में अपराध करने वाले अन्य अपराधियों की धरपकड़ तथा बरामदगी के लिए टीम लगायी गईं. टीम के द्वारा प्रयास कर अब तक इस गैंग के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनके कब्जे से चोरी के 57 लाख रुपये कैश, जमीन के कागजात जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 10 लाख रुपये और करीब 13.09 किलोग्राम सोना और आभूषण बरामद हुए हैं.