नई दिल्ली/नोएडा: थाना फेस-3 पुलिस ने बीमा एजेंट बनकर फर्जी तरीके से लोगों को लोन दिलाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2 लाख 10 हजार 170 रुपये नगद, 2 कार, 14 मोबाइल, लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड और चेक बुक समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
फर्जी तरीके से लोन दिलाने वाले ठग गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान मुकुल शर्मा, सचिन शर्मा, संजय वाजपेयी, मोहित और सोनू के रूप में हुई है. अभियुक्तों द्वारा जनता के बारे में ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट से जानकारी एकत्रित कर उनके पास बीमा एजेन्ट बनकर लोन कराने को लेकर फोन करते थे और उन्हें बीमा की मैच्योरिटी और बीमा के दौरान आने वाली समस्याओं को दूर करने का आश्वासन देकर अपने अकाउन्ट में पैसे डलवाकर धोखाधड़ी कर ठगी करने का काम करते थे.
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
थाना फेस थर्ड के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के धोखेबाज और ठग है. इनके द्वारा अब तक कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी और ठगी की गई है इसकी जानकारी की जा रही है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.