नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरा करने के लिए धोखाधड़ी करते थे. पकड़े गए आरोपी ने एटीएम बदलकर उससे खरीदारी और नकद निकालने का अपराध किया है. आरोपियों को नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेक्टर 22 के पास से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें:- बेगमपुर: नाबालिग लड़की की हत्या में फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा
ये भी पढ़ें:-ख्याला पुलिस टीम ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर 11 में स्थित एक एटीएम से पैसा निकालने आये सुरेंद्र सिंह रावत का एटीएम कार्ड बदलकर 12 फरवरी को उनके एटीएम से पैसे निकले का मामला सामने आया है. सुरेंद्र सिंह रावत के एटीएम से 20 हजार निकालने के बाद मोबाइल दुकान से दो माबाइल फोन, जिसकी कीमत 35,400 रुपये थी खरीद लिया गया.
पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया
सुरेंद्र सिंह रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में रंजीत साहनी, प्रकाश चौहान, जितेंद्र साहनी और अरुण सिंह है. चारों आरोपी पढ़े-लिखे नहीं हैं. सिर्फ रंजीत साहनी मात्र तीसरी कक्षा तक पढ़ा हुआ है. यह बदमाश ज्यादातर उन लोगों को टारगेट करते हैं जो एटीएम से पैसे निकालते वक्त मद्द मांगते हैं.
यूट्यूब वीडियो देखकर सीखा धोखाधड़ी करना
एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वालों की गिरफ्तारी के संबंध में डीसीपी जोन प्रथम नोएडा राजेश यस ने बताया कि आरोपियों में रंजीत साहनी ने लॉकडाउन में यूट्यूब पर एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की तरीका सीखा, जिसके बाद अपनी गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देने लगा. पकड़े गए आरोपियों ने नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है.
पैसा निकालते समय सावधानियां बरतनी चाहिए
इसी के साथ डीसीपी जोन प्रथम नोएडा राजेश यस ने बताया कि एटीएम से पैसा निकालने से पूर्व क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.
1- एटीएम में जब प्रवेश करें तो पहले से कोई अन्य व्यक्ति वहां मौजूद न हो.
2- अपना एटीएम पिन कोड किसी के साथ शेयर न करें.
3- एटीएम मशीन से पैसा निकालने के बाद कैंसिल अवश्य करें.
4- जिन एटीएम पर गार्ड न हो उससे पैसा निकालने से बचें.
5- एटीएम के अंदर जाने के बाद एटीएम मशीन को देख ले कि कोई अन्य डिवाइस मशीन में न लगी हो.