नई दिल्ली/नोएडा: वैलेंटाइन डे को कुछ लोग एक पर्व के रूप में या उत्सव के रूप में मनाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो इसका विरोध भी करते हैं. किसी भी तरीके से माहौल ना बिगड़े और लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से वैलेंटाइन डे मनाए, इसे लेकर पुलिस गौतमबुद्ध नगर जिले में पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. खासकर मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाके, पार्क, शॉपिंग कंपलेक्स, रेस्टोरेंट्स के आसपास पुलिस लगाई गई है. वर्दी के साथ ही सिविल में भी पुलिस तैनात की गई है. अधिकारियों का कहना है कि किसी के भी द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाएगी, तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
कहां-कहां लगाई गई पुलिस
नोएडा पुलिस द्वारा महिला पुलिसकर्मी समेत सिविल ड्रेस में पुलिस को तैनात किया गया है. सभी क्षेत्रों की निगरानी अधिकारियों द्वारा की जा रही है और समय-समय पर पुलिसकर्मियों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: वैलेंटाइन डे पर फूल विक्रेता नाखुश, गुलाब की बिक्री में कमी बनी समस्या
जनता का लिया जा रहा फीडबैक
इस मामले में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि हर उस जगह पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जहां पब्लिक का आवागमन ज्यादा है. किसी के भी द्वारा माहौल बिगाड़ा न जा सके इसलिए पूरी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही पब्लिक प्लेस पर आने वाली जनता से भी फीडबैक लिया जा रहा है कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा. इसके साथ ही महिला पुलिसकर्मी वर्दी में और सिविल में भी लगाई गई हैं जो लोगों पर निगरानी रख रही हैं.