ETV Bharat / city

नोएडा: वैलेंटाइन डे को लेकर पुलिस का अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर नजर

आज वैलेंटाइन डे है, ऐसे में कई लोग इस दिन माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी करते हैं. ऐसा ना हो, इसके लिए नोएडा पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की है. जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. कई क्षेत्र में सिविल में भी पुलिस तैनात की गई है.

Noida Police alert on Valentine's Day police
नोएडा में वैलेंटाइन डे को लेकर पुलिस का अलर्ट
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 4:54 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: वैलेंटाइन डे को कुछ लोग एक पर्व के रूप में या उत्सव के रूप में मनाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो इसका विरोध भी करते हैं. किसी भी तरीके से माहौल ना बिगड़े और लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से वैलेंटाइन डे मनाए, इसे लेकर पुलिस गौतमबुद्ध नगर जिले में पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. खासकर मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाके, पार्क, शॉपिंग कंपलेक्स, रेस्टोरेंट्स के आसपास पुलिस लगाई गई है. वर्दी के साथ ही सिविल में भी पुलिस तैनात की गई है. अधिकारियों का कहना है कि किसी के भी द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाएगी, तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

नोएडा में वैलेंटाइन डे को लेकर पुलिस का अलर्ट

कहां-कहां लगाई गई पुलिस
नोएडा पुलिस द्वारा महिला पुलिसकर्मी समेत सिविल ड्रेस में पुलिस को तैनात किया गया है. सभी क्षेत्रों की निगरानी अधिकारियों द्वारा की जा रही है और समय-समय पर पुलिसकर्मियों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: वैलेंटाइन डे पर फूल विक्रेता नाखुश, गुलाब की बिक्री में कमी बनी समस्या

जनता का लिया जा रहा फीडबैक

इस मामले में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि हर उस जगह पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जहां पब्लिक का आवागमन ज्यादा है. किसी के भी द्वारा माहौल बिगाड़ा न जा सके इसलिए पूरी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही पब्लिक प्लेस पर आने वाली जनता से भी फीडबैक लिया जा रहा है कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा. इसके साथ ही महिला पुलिसकर्मी वर्दी में और सिविल में भी लगाई गई हैं जो लोगों पर निगरानी रख रही हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: वैलेंटाइन डे को कुछ लोग एक पर्व के रूप में या उत्सव के रूप में मनाते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो इसका विरोध भी करते हैं. किसी भी तरीके से माहौल ना बिगड़े और लोग सौहार्दपूर्ण तरीके से वैलेंटाइन डे मनाए, इसे लेकर पुलिस गौतमबुद्ध नगर जिले में पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. खासकर मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाके, पार्क, शॉपिंग कंपलेक्स, रेस्टोरेंट्स के आसपास पुलिस लगाई गई है. वर्दी के साथ ही सिविल में भी पुलिस तैनात की गई है. अधिकारियों का कहना है कि किसी के भी द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाएगी, तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

नोएडा में वैलेंटाइन डे को लेकर पुलिस का अलर्ट

कहां-कहां लगाई गई पुलिस
नोएडा पुलिस द्वारा महिला पुलिसकर्मी समेत सिविल ड्रेस में पुलिस को तैनात किया गया है. सभी क्षेत्रों की निगरानी अधिकारियों द्वारा की जा रही है और समय-समय पर पुलिसकर्मियों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: वैलेंटाइन डे पर फूल विक्रेता नाखुश, गुलाब की बिक्री में कमी बनी समस्या

जनता का लिया जा रहा फीडबैक

इस मामले में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि हर उस जगह पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जहां पब्लिक का आवागमन ज्यादा है. किसी के भी द्वारा माहौल बिगाड़ा न जा सके इसलिए पूरी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही पब्लिक प्लेस पर आने वाली जनता से भी फीडबैक लिया जा रहा है कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा. इसके साथ ही महिला पुलिसकर्मी वर्दी में और सिविल में भी लगाई गई हैं जो लोगों पर निगरानी रख रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.