ETV Bharat / city

नोएडा में खुलेआम जाम छलकाना पड़ा भारी, 600 लोग गिरफ्तार - Delhi NCR Crime News

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ओपन प्लेस पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 600 लोगों को गिरफ्तार (noida police action against of open drinkers) कर लिया है. यही नहीं पुलिस ने 628 वाहनों का चालान काटा है, जबकि 9 बाइक सीज की है.

noida police action against of open drinkers
noida police action against of open drinkers
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 11:11 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खुलेआम जाम छलकाना लोगों को भारी पड़ गया है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सर्वजनिक जगहों पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 600 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 628 वाहनों का चालान काटा है और 9 मोटरसाइकिल सीज की है.

दरअसल गौतम बुद्ध नगर जिले की पुलिस ने रविवार देर रात एक विशेष अभियान चलाते हुए 600 लोगों को गिरफ्तार किया. यह लोग मॉल, पब और रेस्टोरेंट के बाहर खुलेआम सड़कों और पार्कों में शराब पीते पकड़े गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया और 628 वाहनों के गलत तरीके से वाहन चलाने और शराब पीने कर गाड़ी चलाने के चलते चालान किया. इस मामले में पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 290 के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.

noida police action
628 वाहनों का चालान कटा

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः खुले में शराब पीने वाले 307 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई

इससे पहले भी गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए 307 लोगों को हिरासत में लिया था. इन सभी के खिलाफ धारा 290 IPC के तहत कार्रवाई की गई थी.

इस संबंध में तब ग्रेटर नोएडा जोन के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जिले में नियम-कानून तोड़ने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. किसी भी हाल में कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खुलेआम जाम छलकाना लोगों को भारी पड़ गया है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सर्वजनिक जगहों पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 600 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 628 वाहनों का चालान काटा है और 9 मोटरसाइकिल सीज की है.

दरअसल गौतम बुद्ध नगर जिले की पुलिस ने रविवार देर रात एक विशेष अभियान चलाते हुए 600 लोगों को गिरफ्तार किया. यह लोग मॉल, पब और रेस्टोरेंट के बाहर खुलेआम सड़कों और पार्कों में शराब पीते पकड़े गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 100 जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया और 628 वाहनों के गलत तरीके से वाहन चलाने और शराब पीने कर गाड़ी चलाने के चलते चालान किया. इस मामले में पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 290 के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.

noida police action
628 वाहनों का चालान कटा

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडाः खुले में शराब पीने वाले 307 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई

इससे पहले भी गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए 307 लोगों को हिरासत में लिया था. इन सभी के खिलाफ धारा 290 IPC के तहत कार्रवाई की गई थी.

इस संबंध में तब ग्रेटर नोएडा जोन के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जिले में नियम-कानून तोड़ने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. किसी भी हाल में कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.