ETV Bharat / city

नोएडा: प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह का कोरोना संक्रमण से निधन - SHO die due to corona

नोएडा के थाना फेस 3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह का कोरोना संक्रमण से शनिवार को निधन हो गया. अमित कुमार सिंह कोरोना संक्रमित थे और दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती थे, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली.

charge inspector Amit Kumar Singh died of corona infection in delhi
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 10:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली के नोएडा के थाना फेस 3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह कोरोना वायरस के पॉजिटिव थे. काफी दिनों से उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था और आज उनकी मौत हो गई. अमित कुमार की मौत के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

अमित कुमार सिंह का कोरोना संक्रमण से निधन

पुलिस कमिश्नर से लेकर अन्य अधिकारी और कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं जानकारी मिलने के बाद अमित कुमार का अंतिम संस्कार दिल्ली के पंजाबी बाग श्मशान घाट पर किया गया. जिसमें नोएडा के कुछ अधिकारी भी शामिल रहे.

प्रभारी निरीक्षक थाना फेस 3 की कोरोना वायरस से मौत

बता दें कि 1998 बैच के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह गौतमबुद्ध नगर जिले में कई साल पूर्व तैनात हुए और इन्हें नोएडा के थाना फेस 3 का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया. काफी समय तक थाना फेस 3 के प्रभारी रहे, फिर जिले के अन्य जगह स्थांतरित हुए. वहीं इनके बेहतर कार्यों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने थाना फेस थर्ड पर पुनः पोस्टिंग कर दी. अमित कुमार मूल रूप से बलिया के रहने वाले थे, उनका परिवार कानपुर में रहता है.

बता दें कि थाना फेस थर्ड पर तैनाती के दौरान लॉकडाउन में इनके द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया था. आम जनता की काफी मदद की गई थी, जिसके चलते काफी चर्चित थाना प्रभारियों में गिने जाने लगे थे. इसी बीच यह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए और इलाज के लिए इन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इनका आईसीयू में इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान आज इनकी मौत हो गई. वहीं अंतिम संस्कार के दौरान एसीपी बिसरख राजीव कुमार सिंह मौजूद रहे.

कमिश्नर ने व्यक्त की संवेदना

वहीं गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने अमित कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण से हुई मौत के संबंध में दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बड़े दुख और कष्ट के साथ यह सूचना देनी पड़ रही है कि प्रभारी निरीक्षक थाना फेस थर्ड अमित सिंह का कोरोना संक्रमण की वजह से गंगाराम अस्पताल दिल्ली में उपचार के दौरान आज निधन हो गया. बता दें कि अमित सिंह बहुत ही मेहनती, व्यवहार कुशल, अनुशासित और लोकप्रिय पुलिस अधिकारी थे.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली के नोएडा के थाना फेस 3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह कोरोना वायरस के पॉजिटिव थे. काफी दिनों से उनका दिल्ली में इलाज चल रहा था और आज उनकी मौत हो गई. अमित कुमार की मौत के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

अमित कुमार सिंह का कोरोना संक्रमण से निधन

पुलिस कमिश्नर से लेकर अन्य अधिकारी और कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं जानकारी मिलने के बाद अमित कुमार का अंतिम संस्कार दिल्ली के पंजाबी बाग श्मशान घाट पर किया गया. जिसमें नोएडा के कुछ अधिकारी भी शामिल रहे.

प्रभारी निरीक्षक थाना फेस 3 की कोरोना वायरस से मौत

बता दें कि 1998 बैच के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह गौतमबुद्ध नगर जिले में कई साल पूर्व तैनात हुए और इन्हें नोएडा के थाना फेस 3 का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया. काफी समय तक थाना फेस 3 के प्रभारी रहे, फिर जिले के अन्य जगह स्थांतरित हुए. वहीं इनके बेहतर कार्यों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने थाना फेस थर्ड पर पुनः पोस्टिंग कर दी. अमित कुमार मूल रूप से बलिया के रहने वाले थे, उनका परिवार कानपुर में रहता है.

बता दें कि थाना फेस थर्ड पर तैनाती के दौरान लॉकडाउन में इनके द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया था. आम जनता की काफी मदद की गई थी, जिसके चलते काफी चर्चित थाना प्रभारियों में गिने जाने लगे थे. इसी बीच यह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए और इलाज के लिए इन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इनका आईसीयू में इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान आज इनकी मौत हो गई. वहीं अंतिम संस्कार के दौरान एसीपी बिसरख राजीव कुमार सिंह मौजूद रहे.

कमिश्नर ने व्यक्त की संवेदना

वहीं गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने अमित कुमार सिंह की कोरोना संक्रमण से हुई मौत के संबंध में दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बड़े दुख और कष्ट के साथ यह सूचना देनी पड़ रही है कि प्रभारी निरीक्षक थाना फेस थर्ड अमित सिंह का कोरोना संक्रमण की वजह से गंगाराम अस्पताल दिल्ली में उपचार के दौरान आज निधन हो गया. बता दें कि अमित सिंह बहुत ही मेहनती, व्यवहार कुशल, अनुशासित और लोकप्रिय पुलिस अधिकारी थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.