नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा पेश आया. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो 2 बच्चियां अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं.
दरअसल भारी बारिश के चलते एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई. जिसकी चपेट में पास में ही बनी कुछ झुग्गी आ गयी. झुग्गियों में रहने वाले लोग इस दीवार के नीचे दब गए. जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं दो लड़कियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा
नोएडा के थाना फेस थ्री थाना क्षेत्र में उस वक्त एक बड़ा हादसा हो गया, जब भारी बारिश के चलते छिजारसी गांव के पास एक दीवार गिर गई. दीवार के गिरने से उसके पास बनी हुई कई झुग्गी दीवार की चपेट में आ गई और झुग्गियों के अंदर रह रहे लोग दब गए.
आनन-फानन में हुई इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. जब तक दीवार से लोगों को निकाला जाता है तब तक एक 14 साल के बच्चे विक्रम ने अपना दम तोड़ दिया. वहीं दो लड़कियां बुरी तरह से हादसे में घायल हो गई. घायलों को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वही मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है.
पुलिस का कहना
दीवार गिरने से जहां दो बच्चियां घायल हो गई और एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि घायलों को बेहतर इलाज दिया जा रहा है, मामले की जांच की जा रही है. जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वो की जाएगी.