नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 51 स्थित अंडर पास में एक बार फिर रईसजादों का स्टंट देखने को मिला है. अंडर पास में चलती स्कॉर्पियो कार की बोनट और छत पर बैठकर रईसजादों ने स्टंट किए. इस दौरान युवकों ने खुद ही वीडियो भी बनाकर वायरल किए.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. अब पुलिस अधिकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की बातें कह रहे हैं. खुले आम सड़क सुरक्षा कानून की धज्जियां उड़ा रहे इन रईसजादों को वीडियो में देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गाड़ी नम्बर के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त से दूर हैं.
चलती कार में रईसजादों के स्टंट के बारे में एडिशनल डीजीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए वीडियो संज्ञान में आया है.
इसे भी पढ़ें: श्रीनिवासपुरी में मंदिर तोड़ने के लिए एमसीडी ने दिया नोटिस, बचाने काे आगे आई 'आप'
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गाड़ी नंबर के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है. जल्द ही स्टंट करने वाले आरोपी युवकों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.