नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन 8 मार्च महिला दिवस के मौके पर एक्वा लाइन के दो मेट्रो स्टेशनों को पिंक स्टेशन घोषित करेगी. एक्वा लाइन के दो मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन और परी चौक मेट्रो स्टेशन महिलाओं को समर्पित किए जाएंगे. इन दोनों मेट्रो स्टेशनों की कमान महिलाओं के हाथ में होगी.
पिंक मेट्रो स्टेशन महिलाओं के लिए सुविधाओं से लैस होंगे. पिंक रंग का स्टेशन होने की वजह से मेट्रो स्टेशन की दूर से ही पहचान की जा सकेगी.
पिंक मेट्रो स्टेशन की ख़ासियत
पिंक मेट्रो स्टेशन खासतौर पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा. ये मेट्रो स्टेशन पर फीडिंग रूम, मेकअप, चेंजिंग रूम, सेनेटरी नैपकिन, डायपर चेंजिंग रूम सहित कई सुविधाओं से लैस होगा. इसके अलावा ही एक्वा मेट्रो रूट के सभी 21 स्टेशनों पर सेनेटरी नैपकिन फ्री भी मिलेंगे.
महिला सुरक्षाकर्मियों के हाथों में कमान
पिंक मेट्रो स्टेशन में महिला सुरक्षा कर्मियों की संख्या ज्यादा होगी. मेट्रो स्टेशन में खासतौर पर एक रूम बनाया गया है जिसमें महिलाएं आराम से बैठकर बच्चों को स्तनपान भी करा सकेंगी. भागदौड़ भरे सफर में छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाली महिलाओं को इससे खासा सहूलियत मिलेगी. नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की एमडी रितु माहेश्वरी दोनों स्टेशनों का 8 मार्च को लोकार्पण करेंगी और इन्हें महिलाओं को समर्पित किया जाएगा.