नई दिल्ली/नोएडा : राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शराब नहीं देने के कारण चार युवकों ने एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी. यह मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 8 का है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त आला चाकू भी बरामद कर लिया गया है. साथ ही मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान कमालूं, मोबिन, मोहम्मद अमन और मोहम्मद अनवर के तौर पर हुई है.
पकड़े गए आरोपियों में आरोपी कमालूं शातिर किस्म का बदमाश है, जिसके ऊपर करीब 1 दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानो में दर्ज है. इन लोगों ने 5 जुलाई को सेक्टर 8 स्थित धर्म कांटा के पास एक व्यक्ति की चाकू से हत्या कर दी गई थी.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने जानकारी दी कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि 5 जुलाई को रात्रि करीब 8:30 बजे कोहली धर्म कांटा चौराहा सेक्टर 8 पर खड़े थे. तभी एक व्यक्ति चुम्मन निवासी पूर्वी चंपारन बिहार वर्तमान निवासी सेक्टर 8 देसी शराब के ठेके से शराब लेकर ई-ब्लॉक की तरफ पैदल जा रहा था. इसी पर कमालूं ने कहा कि चलो इससे शराब छीन कर पीते हैं, जैसे ही वह व्यक्ति ई 25 कंपनी के पास पहुंचा. वहां खड़ी डीसीएम की आड में पेशाब करने लगा. इसी दौरान मोबिन ने उसको पीछे से पकड़ लिया और उससे शराब लेने लगा.
ये भी पढ़ें : साउथ ईस्ट दिल्ली: हथियार के साथ नासिर गैंग का बदमाश गिरफ्तार
जिसके बाद उस व्यक्ति और इन लोगों के बीच हाथापाई होने लगी. इसी बीच कमालूं ने अपने पास रखी हुई चाकू उसके गले पर लगा दी. इसके बावजूद भी वह व्यक्ति शराब नहीं दे रहा था. इसके बाद कमालूं ने उसके गले पर चाकू से वार किया और एक ने पीछे से गर्दन पर वार कर दिया. फिर उस व्यक्ति को नाले में गिरा दिया. कुछ देर तड़पने के बाद उस व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद कमालूं और उसके साथियों ने व्यक्ति का मोबाइल और शराब लेकर वहां से भाग गए.
ये भी पढ़ें : नौकरी गई तो 14वीं मंजिल से कूदकर महिला डॉक्टर ने दे दी जान
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि मृतक एक फर्नीचर फैक्ट्री में काम करता था और आरोपियों की गिरफ्तारी घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी के माध्यम से की गई है. मृतक के परिजनों ने 6 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया गया था.