नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी को लेकर देखा जाए तो राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में गौतम बुद्ध नगर जनपद एक ऐसा है जो लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में पहले स्थान पर चल रहा है. वहीं दूसरे स्थान पर देखा जाए तो प्रदेश की राजधानी लखनऊ है. जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को कोरोना वायरस से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें बताया गया कि विगत 24 घंटे के अंदर 1262 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 3150 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं.
गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को कोविड-19 महामारी से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई ।जिसमें बताया गया कि विगत 24 घंटे के अंदर जनपद में 1262 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अब तक संक्रमित होने वालों की संख्या देखी जाए तो 83585 हो गई है. इसके साथ ही विगत 24 घंटे के अंदर 3150 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं. वहीं अब तक ठीक होने वालों की संख्या देखी जाए तो 72613 है. जनपद में अब तक मरने वालों की संख्या देखी जाए तो 469 पहुंच गई है. जनपद में अभी भी 10428 लोग ऐसे हैं, जो कोरोना से संक्रमित हैं और उनका अलग-अलग स्थानों पर इलाज चल रहा है.
पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी, बीते 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि अब तक जनपद में 1846462 लोगों का कोरोना का सेम्पल लिया जा चुका है. विगत 24 घंटे के अंदर जनपद में rt-pcr के माध्यम से 1227 और एंटीजन के माध्यम से 35 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई है. इसके साथ ही कोविड अस्पताल में हर परिस्थिति और स्थिति से निपटने के लिए पूरी पर्याप्त व्यवस्था की गई है और समय-समय पर मॉक ड्रिल करके चीजों की जांच की जा रही है.