नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा के पुलिस थाना सेक्टर-63 में लाइनमैन गौरव त्यागी ने शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने तीन युवकों पर उनसे मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस को दी तहरीर में गौरव ने बताया कि रात वह उपखंड अधिकारी योगेंद्र सिंह और जूनियर अभियंता शशि भूषण के साथ चेकिंग करने वाजिदपुर गांव गए थे. इसके बाद वह एच ब्लाक स्थित विद्युत उपकेंद्र पर वापस आ गए, करीब दस मिनट बाद जब वह घर लौट रहे थे तब तीन अज्ञात लोगों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मारी और लात और घूंसे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. पुलिस को जब सूचना मिली तो उसके द्वारा घायल का मेडिकल करा कर मामले की जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है. Noida lineman assaulted by 3 unidentified person
बिजली विभाग के लाइनमैन के साथ मारपीट करने के बाद उसे घायल अवस्था में छोड़कर तीनों युवक मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद गौरव ने किसी तरह साथी कर्मचारी को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद उसके साथी मौके पर पहुंचे और घायल गौरव को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए. जहां मेडिकल कराने के बाद घायल युवक को एसजेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल लाइनमैन की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने किया चालान तो लाइनमैन ने काटी थाने की बिजली, जानें क्या है पूरी सच्चाई
गौरव ने बताया की घटनास्थल पर एक व्यक्ति ने आकर पोल पर चढ़े उसके एक साथी कर्मचारी अजीत कुमार के नीचे की सीढ़ी हटा दी और बाइक की चाभी भी निकाल ली. इस दौरान संबंधित व्यक्ति ने कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी. गौरव का कहना है कि संबंधित व्यक्ति ने ही उनके ऊपर हमला कराया है. वही थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच जारी है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप