नई दिल्ली/नोएडा: वीवीआईपी ड्यूटी पुलिस के लिए कितनी महत्वपूर्ण है यह किसी से छिपा नहीं है. जिसका जीता जागता उदाहरण नोएडा में देखने को मिला है. महिला पुलिसकर्मी अपने परिवार और पुलिस की ड्यूटी के बीच किस प्रकार संतुलन बना कर अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह संभालती हैं. उसका उदाहरण है सीएम की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात महिला कांस्टेबल प्रीति रानी. प्रीति अपने छोटे से बच्चे को गोद में लेकर भी ड्यूटी पर तैनात रहीं. महिला पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा और प्रीति की काफी तारीफ भी हो रही है.
महिला पुलिसकर्मी की लगी वीवीआईपी ड्यूटी
सोमवार को नोएडा के सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन में वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी को अपने एक साल के बच्चे के साथ ड्यूटी देता देख कार्यक्रम में शामिल होने आए लोग भौचके रह गए. यहां बन रही बहुमंजिला वाहन पार्किंग समेत कई परियोजना का लोकार्पण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे. ग्रेटर नोएडा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा दौरे पर जो पुलिस बल लगाए गए थे उनमें प्रीति रानी भी शामिल थीं. प्रीति दादरी पुलिस स्टेशन में एंटी रोमियो स्कवाड में हैं. उनकी ड्यूटी सुबह छह बजे से वीवीआईपी में लगाई गई थी.
'ड्यूटी भी महत्वपूर्ण है'
वीवीआईपी ड्यूटी में लगी प्रीति से जब पूछा गया कि वह बच्चे को लेकर ड्यूटी क्यों कर रही हैं तो उन्होंने कहा कि इसके पिता की आज परीक्षा है. उनके घर पर नहीं होने के कारण मुझे अपने बच्चे को ड्यूटी पर लाना पड़ा. ड्यूटी भी महत्वपूर्ण है.