नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पदों की आरक्षण सूची जारी कर दी है. जिला पंचायत सदस्य के 5 में से 3 पदों को अनारक्षित की श्रेणी में रखा गया है. जबकि 2 पद को महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है. वहीं ब्लाक प्रमुख के 3 पदों में से दो को अनारक्षित रखा गया है जबकि एक पद को अनुसूचित जाति की महिला के लिए अनारक्षित किया गया है.
पंचायत चुनाव में महिलाओं को बराबर का हक
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की आरक्षण सूची बुधवार को आनी थी. दिन भर लोग आरक्षण की सूची का प्रकाशन होने का इंतजार करते रहे थे. यूपी निर्वाचन आयोग ने भी आरक्षण की सूची को प्रकाशित करने का अंतिम दिन बुधवार निर्धारित किया था. हालांकि रात करीब 11 बजे जिला प्रशासन ने सभी पदों के आरक्षण की सूची को सार्वजनिक किया. प्रशासन ने चुनाव में महिलाओं को भी बराबर का मौका दिया है काफी पद महिलाओं के लिए भी आरक्षित किए गए हैं.
जानिए, नोएडा में किस दिन और किस सरकारी/प्राइवेट अस्पताल में लगेगी वैक्सीन
आरक्षण की तस्वीर साफ
प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि जिले में जिला पंचायत सदस्य के कुल 5 पद हैं. इनमें से 2 पदों को पिछड़ा और अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है. जबकि 3 पदों को अनारक्षित रखा गया है. इसके अलावा अध्यक्ष पद भी अनारक्षित है. वहीं ब्लाक प्रमुख के तीनों पद में से दो को अनारक्षित रखा गया है वहां पर किसी भी जाति का व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है. केवल एक पद को अनुसूचित जाति की महिला के लिए रखा गया है.
निजी में तब्दील हो रहे व्यवसायिक वाहन, सरकार को करोड़ों का नुकसान
ब्लॉक आरक्षण
- जेवर- अनुसूचित जाति की महिला
- बिसरख- अनारक्षित
- दादरी- अनारक्षित